मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले भगवान को किया प्रणाम फिर घर पर मारा बम, सीसीटीवी में कैद हुई अनोखी वारदात - Bomb thrown at house in Jabalpur

आपने क्राइम की कई खबर देखी होंगी पर अपराध करने का ये तरीका आपको चौंका देगा, जबलपुर में एक अपराधी ने एक घर पर बम मारने से पहले बाकायदा भगवन को प्रणाम किया और फिर वारदात को अंजाम दिया.

BOMB THROWN AT HOUSE IN JABALPUR
मंदिर में प्रणाम करता और बम मारता आरोपी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 12:31 PM IST

घटना का सीसीटीवी वीडियो (ETV BHARAT)

जबलपुर. जबलपुर के घमापुर क्षेत्र से बमबाजी की एक अनोखी वारदात सामने आई है. यहां एक बदमाश ने एक घर पर बम फेंक दिया, लेकिन उसके पहले उसने जो किया उसके ज्यादा चर्चे हैं. दरअसल, यहां रहने वाले मानसिंह ठाकुर के घर पर बमबाजी की वारदात हुई. इसी मोहल्ले में रहने वाले एक बदमाश आनंद ठाकुर ने मानसिंह के घर बम फेंक दिया और गोली भी चलाई. जिस घर पर आरोपी ने बम मारा, उसी घर के पास बने मंदिर पर पहले जाकर भगवान को प्रणाम किया और फिर वापस आकर घर के अंदर दो बम दे मारे.

जबलपुर में बमबाजी का घटना सीसीटीवी में कैद (ETV Bharat)

गुंडा टैक्स के लिए फेंका बम

आरोपी आनंद ठाकुर को इस बात का अंदाजा नहीं था कि सीसीटीवी कैमरे में सबकुछ रिकॉर्ड हो रहा है. वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित मानसिंह ने कहा, ' कई दिनों से मोहल्ले का बदमाश आनंद ठाकुर पैसे की मांग कर रहा था है. वह क्षेत्र में सड़क पर रेड़ी लगाने वाले छोटे दुकानदारों से भी गुंडा टैक्स वसूली करता है. हमसे भी उसने पैसे की मांग की थी और जब हमने उसकी यह मांग नहीं मानी, तो उसने हमारे घर पर बम फेंक दिया. गनीमत ये रही ये पूरी वारदात हमारे कमरे में रिकॉर्ड हो गई और घटना की पूरी जानकारी घमापुर पुलिस को दी.'

Read more -

नर्मदा के 300 मीटर के दायरे में आने वाले पक्के निर्माणों पर चलेगा प्रशासन का बुल्डोजर, मंगेली में हटाया जा रहा आश्रम

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि उन्हें भी यह वीडियो मिला है. इस वीडियो में आनंद सिंह ठाकुर बम फेंकते हुए दिख रहा है. आरोपी की पहचान हो गई है और जल्द पकड़ लिया जाएगा. गौरतलब है कि ऐसे आदतन अपराधी अपनी दहशत बनाने के लिए अपने इलाके चुनते हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. यदि इन इलाकों में पुलिस कार्रवाई कर इनका जुलूस निकाल दे तो इनकी गुंडागर्दी खत्म हो जाती है. लेकिन जबलपुर में लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं से पुलिस का कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details