जबलपुर।जबलपुर में मेडिकल कॉलेज के पास खाली जमीन पर शिक्षा विभाग सीएम राइज स्कूल बनवा रहा है. यह स्कूल इस इलाके के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके आसपास बड़े पैमाने पर गरीबों की बस्तियां हैं. इन बच्चों को यहां पढ़ाई के लिए बेहतर मौके मिल पाए, इसलिए राज्य शासन ने यहां सीएम राइज स्कूल खोलने की अनुमति दी. इसका टेंडर हुआ और अब इसका काम भी शुरू हो गया है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पार्षद जीतू कटारे नहीं चाहते कि इस इलाके का विकास हो और इस मैदान पर यह स्कूल बने.
मजदूरों को धमकाकर निर्माण कार्य स्थल से भगाया
बीजेपी पार्षद जीतू कटारे ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर स्कूल के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. यहां काम कर रहे मजदूरों को डरा धमकाकर भगा दिया. जीतू कटारे तर्क दे रहे हैं कि इस स्कूल का भूमिपूजन नहीं हुआ. इस इलाके के स्थानीय विधायक राकेश सिंह पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं. उन्हें भी इस स्कूल के निर्माण कार्य की जानकारी नहीं है. वहीं यह ग्राउंड बच्चों के खेलने के लिए एकमात्र मैदान है. यदि स्कूल बनाना है तो कहीं और बनाएं. जीतू कटारे का कहना है कि वह स्कूल नहीं बनने देंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |