जबलपुर: भारतीय जनता पार्टी की पार्षद पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक लड़के को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं. पहले इस लड़के को घर से मारते हुए निकाला गया है. इसके बाद इसे सड़क पर घसीट कर मारा गया. पीड़ित जब थाने पहुंचा तो थाने में उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं होने दी. थक हार कर पीड़ित परिवार ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक के सामने शिकायत की तब जाकर थाने ने परिवार की बात सुनी गई.
एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार
जबलपुर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पति ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की है. युवक के पिता मंगलवार को जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एक वीडियो के साथ अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. उनका कहना है कि, ''स्थानीय नेता उनके घर आए उनके बेटे को घर से निकाल उसे बुरी तरह से पीटा. मारपीट के बाद उनके साथ आए दोनों ने युवक को सड़क पर घसीटा और घसीटते हुए बहुत दूर तक ले गए.''
सीमेंट पर पैर पड़ने पर युवक की पिटाई
पीड़ित युवक के पिता का कहना है कि, ''उनका लड़का एक सड़क से गुजर रहा था. सड़क किनारे कोई निर्माण कार्य चल रहा था इसी दौरान उसका पैर सड़क पर डले हुए सीमेंट पर पड़ गया. जिसके बाद बेटे का मजदूरों के साथ विवाद हो गया. इसी विवाद का बदला लेने के लिए पार्षद पति उनके घर आए थे. उनके सहयोगियों का कहना था कि युवक ने मजदूरों के साथ मारपीट की और उनके साथ गाली गलौज की है.'' लेकिन इसके बाद जिस तरीके से युवक की पिटाई हुई उसका वीडियो वायरल हो गया.
Also Read: |