जबलपुर:भेड़ाघाट में करीब 2 महीने पहले हुई 40 लाख रुपये की लूट मामले का खुलासा हो गया है. सोने-चांदी के गहनों के लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जबलपुर पुलिस ने आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है. उसके बताए हुए स्थान से 27 लाख के जेवर भी बरामद हुए हैं. पुलिस उसको लेकर जबलपुर आई है. उसके बाकी साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
काउंटर से बैग लेकर हो गया था फरार
एसपी संपत उपाध्यायने बताया कि "27 सितंबर को भेड़ाघाट थाना क्षेत्र निवासी मनोज सोनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि दुर्गा कॉलोनी (भेड़ाघाट चौराहा) के पास पायल ज्वेलर्स नाम से उनकी शॉप है. वह 27 सितंबर की सुबह 11 बजे दुकान खोलने पहुंचे. एक शटर खोलने के बाद जेवर से भरा बैग काउंटर पर रखकर दूसरा शटर खोलने लगे, इतने में पास खड़ा अनजान व्यक्ति दौड़कर आया और ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग गया. मनोज ने कार से उसका सहजपुर टोल नाके तक पीछा किया, लेकिन वह आगे जाकर बाइक पर खड़े अपने साथियों के साथ भाग निकला.
लुटेरों का छत्तीसगढ़ से मिला सुराग
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. मनोज सोनी की दुकान के सामने ठेला लगाने वाले सचिन पटेल ने पुलिस को बताया कि आरोपी की उम्र लगभग 35-40 साल थी और उसके पास पल्सर बाइक थी. इसी के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो पुलिस को 2 पल्सर बाइक से 4 संदिग्ध जबलपुर से मंडला की तरफ जाते दिखे. मंडला जांच करने पहुंची पुलिस छत्तीसगढ़ तक चली गई. वहां पता चला कि जिस तरह की चोरी हुई है, वैसी घटना ओडिशा में कुछ लोग अंजाम देते हैं. पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए ओडिशा पहुंच गई.