मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल प्रिंसिपल पर छात्राओं और टीचर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- अकेले में आने को कहते हैं - School prinicipal molestation case - SCHOOL PRINICIPAL MOLESTATION CASE

जबलपुर के बरगी सरकारी स्कूल के संकुल प्राचार्य पर स्कूल की छात्राओं और स्कूल की एक शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप हैं कि प्रिंसिपल की नीयत ठीक नहीं है और लड़कियों के प्रति उनकी हरकतें खराब हैं. पीड़ित लड़कियों और शिक्षिका ने सोमवार को जबलपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की है, जिसे जांच में लिया गया है.

SCHOOL PRINICIPAL MOLESTATION CASE
स्कूल प्रिंसिपल पर छात्राओं और टीचर ने लगाए गंभीर आरोप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 8:17 PM IST

जबलपुर : बीते दिनों जबलपुर में शराब पिए एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था, जो बाल काटने के लिए हाथ में कैंची लिए दिखाई रहा था. वहीं अब एक दूसरा मामला सामने आया है जिसमें जबलपुर स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं और एक शिक्षिका ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं.

एसपी ऑफिस में की लिखित शिकायत

सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्कूल ड्रेस में पहुंची छात्राओं ने एक लिखित आवेदन दिया है, जिसमें आरोप हैं कि वे एक निजी स्कूलों में हायर सेकेंडरी में पढ़ती हैं लेकिन वहां शिक्षक नहीं है इसलिए उन्होंने सरकारी स्कूल में बैठने की अनुमति मांगी थी. स्कूल के प्राचार्य ने लड़कियों से कहा कि यदि उन्हें स्कूल में बैठने की अनुमति चाहिए तो वे अकेले-अकेले उनके पास आएं. लड़कियों का कहना है कि प्राचार्य ऐसा क्यों कर रहे हैं यह समझ में नहीं आता. ऐसा लगता है उनकी नीयत ठीक नहीं है.

Read more -

जिला चिकित्सालय के एसी 6 महीने से बंद, मरीजों का हाल जानने नेता रात 12 बजे पहुंचे

शिक्षिका ने भी लगाए गंभीर आरोप

स्कूल की एक शिक्षिका ने भी प्राचार्य पर आरोप लगाया है. शिक्षिका ने कहा, '' वह महिलाओं पर भद्दे कमेंट करते हैं और लड़कियों के प्रति उनका व्यवहार ठीक नहीं है. इसके पहले भी जिस स्कूल में थे वहां पर भी उन्हें ऐसे ही आरोप में हटाया गया था. इसके बाद भी उन्हें संकुल प्राचार्य बनाया गया है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसका वे गलत फायदा उठा रहे हैं. जबलपुर की एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने पीड़ित छात्रों और शिक्षिका की शिकायत पर जांच और कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details