मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी नतीजों से पहले झटका, जबलपुर में अमूल दूध के दाम 2 रु प्रति लीटर बढ़े, खुला दूध भी महंगा, ये है नई कीमत - Amul milk price jabalpur

चुनाव खत्म होते ही लोगों पर महंगाई की पहली मार पड़ी है और दूध के दाम 2 रु प्रति लीटर तक बढ़ा दिए गए हैं. जबलपुर में खुला भैंस का दूध अभी तक 68 रु प्रति लीटर बिक रहा था, जो 72 रुपया प्रति लीटर हो गया है. वहीं अमूल दूध जो अभी तक 64 रु प्रति लीटर था उसे बढ़ाकर 66 रुपया प्रति लीटर कर दिया गया है.

AMUL MILK PRICE JABALPUR
जबलपुर में अमूल दूध के दाम 2 रु प्रति लीटर बढ़े (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 9:44 AM IST

जबलपुर. दरअसल, ये बढ़ी हुई कीमत अमूल के फैसले के बाद सोमवार 3 जून से प्रभावी हो गई हैं. अमूल नाम से दूध बेचने वाली गुजरात की कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने देशभर में दूध की कीमतों को 2 रु तक बढ़ा दिया है. अमूल ने कारण बताते हुए कहा है कि दूध उत्पादन और संचालन लागत बढ़ने की वजह से दूध के दामों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.

जबलपुर में खुला दूध भी महंगा

जबलपुर में अभी भी बड़े पैमाने पर खुले दूध का कारोबार होता है और ज्यादातर लोग खुला भैंस का दूध ही खरीदते हैं, लेकिन जो दूध कल तक 68 रु प्रति लीटर मिल रहा था अब वह 70 रुपया प्रति लीटर हो गया है. जबलपुर में बड़े पैमाने पर डेरी का कारोबार होता है शहर के आसपास डेरियों में 1 लाख से ज्यादा भैंस पाली जाती हैं. उनका दूध न केवल जबलपुर में बिकता है बल्कि नागपुर भी भेजा जाता है.

66 रु में मिल रहा अमूल गोल्ड

जबलपुर के स्नेह नगर में डेरी का कारोबार करने वाले धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अमूल गोल्ड जो अभी तक 64 रु प्रति लीटर मिल रहा था, उसकी कीमत बढ़ाकर 66 रु प्रति लीटर कर दी गई है. इसी तरह से अमूल ताजा जो अभी तक 52 रु प्रति लीटर था, उसे भी 54 रुपया प्रति लीटर कर दिया गया है.

Read more -

मध्यप्रदेश में दूध के दाम अब गुजरात से तय होंगे! अमूल-सांची टेकओवर का होगा बड़ा इंपैक्ट, जानें क्या होगा इसका असर

चुनावी नतीजों से पहले लगा झटका

जबलपुर की एक ग्रहणी रजनी राजपूत ने बताया कि लोगों को इस बात की उम्मीद थी की चुनाव खत्म होंगे तो महंगाई बढ़ेगी. कल वोटिंग खत्म हुई और देर रात को ही दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई. लोगों का कहना है कि पहले ही महंगाई बहुत अधिक है और घर का बजट गड़बड़ा रहा है. ऐसी स्थिति में यदि दाम फिर बढ़ाते हैं तो लोगों को घर चलना मुश्किल हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details