जबलपुर. दरअसल, ये बढ़ी हुई कीमत अमूल के फैसले के बाद सोमवार 3 जून से प्रभावी हो गई हैं. अमूल नाम से दूध बेचने वाली गुजरात की कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने देशभर में दूध की कीमतों को 2 रु तक बढ़ा दिया है. अमूल ने कारण बताते हुए कहा है कि दूध उत्पादन और संचालन लागत बढ़ने की वजह से दूध के दामों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.
जबलपुर में खुला दूध भी महंगा
जबलपुर में अभी भी बड़े पैमाने पर खुले दूध का कारोबार होता है और ज्यादातर लोग खुला भैंस का दूध ही खरीदते हैं, लेकिन जो दूध कल तक 68 रु प्रति लीटर मिल रहा था अब वह 70 रुपया प्रति लीटर हो गया है. जबलपुर में बड़े पैमाने पर डेरी का कारोबार होता है शहर के आसपास डेरियों में 1 लाख से ज्यादा भैंस पाली जाती हैं. उनका दूध न केवल जबलपुर में बिकता है बल्कि नागपुर भी भेजा जाता है.
66 रु में मिल रहा अमूल गोल्ड
जबलपुर के स्नेह नगर में डेरी का कारोबार करने वाले धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अमूल गोल्ड जो अभी तक 64 रु प्रति लीटर मिल रहा था, उसकी कीमत बढ़ाकर 66 रु प्रति लीटर कर दी गई है. इसी तरह से अमूल ताजा जो अभी तक 52 रु प्रति लीटर था, उसे भी 54 रुपया प्रति लीटर कर दिया गया है.