मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए नवेले डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का रूफ टॉप गिरा, देखें कैसे चकनाचूर हुई अधिकारी की कार - Jabalpur airport roof collapsed - JABALPUR AIRPORT ROOF COLLAPSED

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग के रूफ टॉप का हिस्सा एक कार पर जा गिरा. हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह से कुचल गई.

JABALPUR AIRPORT ROOF COLLAPSED
हादसे के बाद एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ लग गई. (Screengrab from viral video)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 1:07 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 4:41 PM IST

Dumna Airport Teminal Building: डुमना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हुआ है. जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का रूफ टॉप मामूली बारिश में ही धराशाई हो गया है. रूफ का हिस्सा गिरने से नीचे खड़ी एक हॉन्डा सिटी कार चकनाचूर हो गई है और उसमें सवार कार चालक बाल-बाल बचा है. बताया जा रहा है कि कार जबलपुर के ही एक इनकम टैक्स अधिकारी की है, जो एयरपोर्ट पहुंचे थे. गनीमत ये रही कि जब रूफ का हिस्सा कार पर गिरा तब कार चालक उससे दूर जा चुका था. घटना की जानकारी लगते ही सुरक्षा अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंचे हैं.

देखें घटनास्थल का वीडियो (Viral Video)

एयरपोर्ट के निर्माण कार्य पर उठे सवाल

मामूली बारिश से ही जबलपुर एयरपोर्ट के एंट्रेस पर बनी रूफ डिजाइन पानी भरने से धराशायी हो गई. गनीमत ये रही कि उस वक्त कोई नीचे नहीं था, वरना किसी की जान भी जा सकती थी. वहीं इस हादसे ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

साल 2024 में बनकर तैयारी हुआ डुमना एयरपोर्ट

इसी साल की शुरुआत में जबलपुर की नई एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग तैयार हुई. चुनाव के ठीक पहले इसका इनॉगरेशन हुआ. इसे शहर और पूरे महाकौशल की शान माना जाने लगा. मगर यह दुर्घटना व्यवस्थाओं पर एक दाग बनकर उभरा है. फिलहाल इस घटना पर एयरपोर्ट अधिकारियों का बयान आना बाकी है. जैसे ही उनका पक्ष आता है इस आर्टिकल में अपडेट किया जाएगा.

सीएम ने की थी नामकरण की घोषणा

450 करोड़ रु की लागत से तैयार हुई नई टर्मिनल बिल्डिंग के बाद हाल ही में सीएम मोहन यादव ने इसके नामकरण की घोषणा भी की थी. सीएम ने दो दिन पहले ही ऐलान किया था कि जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर जाना जाएगा.

यहां पढ़ें...

450 करोड़ की लागत से जबलपुर एयरपोर्ट अपग्रेड, पीएम मोदी 29 फरवरी को करेंगे लोकार्पण

जबलपुर एयरपोर्ट पर अब सभी अत्याधुनिक सुविधाएं, बड़े विमानों की आसानी से होगी नाइट लैंडिंग

मंत्री बोले नए निर्माण में हो जाती है गड़बड़ियां

जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पर रूफटॉप गिरने की वजह से जो हादसा हुआ है. इसको लेकर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे का कहना है कि 'इस घटना की जांच की जाएगी. निर्माण कार्य अभी संपन्न हुआ है, इसलिए इसमें कहां खामी रह गई है. इसकी जांच की जाएगी. इसमें कोई तकनीकी खामी हो उसे भी जांच कर इसे खत्म किया जाएगा. वहीं यदि इसमें कोई गड़बड़ी की गई है तो निर्माण करने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' इस मामले में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंहका कहना है कि 'निर्माण में कहां गड़बड़ी हुई है इसको देखना होगा नया निर्माण है नए निर्माण में कई बार ऐसी समस्याएं हो जाती हैं.'

Last Updated : Jun 27, 2024, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details