जबलपुर। नए और आधुनिक एयरपोर्ट की आस लगाए संस्कारधानी के लोगों का अब इंतजार खत्म हो गया है. 450 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया. देश के लग्जरी एयरपोर्ट की तरह यहां भी नई टर्मिनल बिल्डिंग में सभी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी.
नए टर्मिनल में सभी आधुनिक सुविधाएं
डुमना एयरपोर्ट के विस्तार होने के बाद अब यात्रियों को एयरपोर्ट में नई टर्मिनल बिल्डिंग में आधुनिक चेक इन काउंटर्स, 2 बेगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर, आधुनिक पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग, फायर अलार्मस सिग्नल्स, डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा, बैगेज स्केनर, चाइल्ड केयर रूम, व्हीआईपी रूम, स्नैक्स बार, एटीएम, चिकित्सा सुविधा के साथ ही सभी पब्लिक एमेनिटीज उपलब्ध होंगी.
अब 800 यात्रियों की क्षमता
एयरपोर्ट की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में 180 यात्रियों की क्षमता थी. अब नई टर्मिनल बिल्डिंग जो बनकर तैयार हुई है इसमें 800 यात्रियों की क्षमता होगी. 900 वर्गफीट टर्मिनल बिल्डिंग का क्षेत्रफल होगा.
300 कारों की पार्किंग एक साथ
डुमना एयरपोर्ट के विस्तार में पार्किंग सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है. अब 300 कारों की पार्किंग एक साथ हो सकेगी. इसके अलावा व्हीआईपी और बस पार्किंग की व्यवस्था अलग से की गई है. नई टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा एटीसी टाॅवर, टैक्निकल ब्लाॅक एवं फायर स्टेशन कार्य भी किया गया है.
रनवे बढ़ाया गया,नाइट लैंडिंग की सुविधा
रनवे की क्षमता अब पहले से ज्यादा कर दी गई. वर्तमान में 1988 मीटर के रनवे मरम्मत के साथ ही एक्सटेंशन करते हुए 2750 मीटर का रनवे बनाया गया है. रनवे बढ़ा होने से अब ए- 320/321 जैसे बड़े एयरक्राॅफ्ट भी आसानी से लैंड हो सकेंगे. इसी के साथ नाइट लैंडिंग में भी अब किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.
एक से बढ़कर एक पेंटिग्स
नई टर्मिनल बिल्डिंग में महाकौशल से जुड़ी कई पेंटिग्स बनाई गई हैं जो यहां की आदिवासी संस्कृति के साथ इतिहास की झलक दिखाती हैं. बिल्डिंग के अंदर गौंड कलाकृति, भेड़ाघाट की संगमरमर वादियां, 64 योगिनी मंदिर, बैलेंस रॉक, रानी दुर्गावती किला और समाधि के साथ-साथ कचनार महादेव की पेंटिंग भी बनाई गई हैं जो संस्कृति को जोड़ कर रखती हैं.