लखनऊ :पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से आज से यूपी के कुछ इलाकों में आज गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग की ओर से 24 जिलों में बारिश व तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई. शुक्रवार की रात झांसी, उन्नाव, लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हुई. ओले भी गिरे. इससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ. शनिवार को भी यूपी के 50 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. 20 से अधिक जिलों में ओलावृष्टि होगी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर एवं आसपास के क्षेत्र में आज चमक गरज के साथ बारिश होगी. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
इन जिलों में गरजेंगे बादल, गिरेगी बिजली :आगरा, अलीगढ़, बदायूं, बरेली, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मथुरा, संभल एवं आसपास के क्षेत्र. मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में 4 मार्च तक होने वाली बारिश, ओलावृष्टि से बचाव के लिए सलाह जारी की है.
ओलावृष्टि से नुकसान :ओलावृष्टि होने से फसल गिरने की संभावना, फसलों के फूल गिरना, विकास रुकना, फली टूटने एवं दाना बिखरने, जल जमाव के कारण कटी हुई फसल के बीज अंकुरित हो जाते हैं. फूल और फल गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचता है.
किसान अपनाएं ये तरीका : यदि फसल अधिकतर क्षतिग्रस्त हो गई है तो किसानों को सलाह दी जाती है कि वह जायद, उर्द, मक्का, मूंग और सूरजमुखी किसी भी फसल के लिए खेत तैयार करें. खड़ी फसलों से अत्यधिक वर्षा का पानी निकाल दें. सिंचाई से बचें. खोदाई से भी बचें. यदि खोदाई हो गई है तो सेड के नीचे फसल का भंडारण करें. खेतों से जल निकास का उचित प्रबंध करें. ओलावृष्टि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए बागवानी एवं सब्जी की फसलों में उपलब्धता के आधार पर ऐंटी हेलमेट का उपयोग करें.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी लखनऊ में गुरुवार को आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही जारी रही. धूप भी खिली रही. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
गोरखपुर :गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
वाराणसी :वाराणसी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
प्रयागराज :प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि समान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मेरठ :मेरठ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा :आगरा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में आज से लेकर आगामी तीन दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश होने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. इस दौरान 20 से 25 जिलों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें :यूपी राजस्व परिषद के नए अध्यक्ष बने डॉ. रजनीश दुबे, बैठक कर लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश