वाराणसी/मेरठ/आगरा:यूपी में मौसम अब तेजी से बदल रहा है. अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ अगले दो दिन के भीतर तेज बारिश का अनुमान है. हालांकि कुछ जिलों में गर्मी अब भी सितम ढा रही है. इस बीच शनिवार दोपहर मेरठ और वाराणसी में जमकर बरसात हुई. इससे लोगों को तपिश और उमस से राहत मिली है. जबकि आगरा में गर्मी जानलेवा बनी हुई है. यहां ताजमहल घूमने आई आंध्र प्रदेश की एक महिला की मौत हो गई.
यूपी के अयोध्या, आगरा, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज लखनऊ, मेरठ समेत 13 जिलों में शनिवार को बारिश हुई. लखनऊ के मलीहाबाद में बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बदायूं में आंधी के कारण पोल गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं प्रयागराज में आंधी तूफान से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. हापुड़ में बारिश का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. अमेठी में बारिश के कारण जायस नगर पालिका दफ्तर में जलभराव हो गया.
आंध्र प्रदेश से पर्यटकों का एक ग्रुप आगरा घूमने आया था. पर्यटकों में आंध्र प्रदेश निवासी लिंगाला पुनयावथी (59) भी शामिल थीं. शिल्पग्राम में अचानक लिंगाला की तबीयत खराब हुई और वे शिल्पग्राम परिसर में बेहोश हो गईं. साथ आए लोग आनन-फानन में लिंगाला को लेकर ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे. तभी किसी ने थाना पर्यटन पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एंबुलेंस से लिंगाला को एसएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बारे में एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटन थाना पुलिस की ओर से पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का पता चलेगी.
6 दिन पहले भी हुई थी मौत