रायपुर : रायपुर में फिर एक बार आयकर विभाग की टीम ने होलसेल कॉस्मेटिक और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात बंजारी रोड पर स्थित केटी कॉम्प्लेक्स में संतोष ज्वेलरी और राहुल ट्रेडर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर ने रेड की कार्यवाई की है. यह कार्रवाई गुरुवार सुबह तक चली. सूत्रों के मुताबिक तीन गाड़ियों में सवार होकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर कारोबारी के ठिकानों पर पहुंचे थे. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी टैक्स की रसीद और दुकान में लेनदेन की जांच की है.
टैक्स चोरी की हुई थी शिकायत :जानकार सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की टीम ने यह कार्यवाही बड़े टैक्स चोरी के फर्जीवाड़े के मामले को लेकर की है. संतोष ज्वैलर्स और राहुल ट्रेडर्स में ज्यादातर काम कच्चे बिल के आधार पर होते हैं. इस बात की शिकायत आईटी डिपार्टमेंट तक पहुंची.
होलसेल कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी रेड, इनकम टैक्स चोरी से जुड़ा मामला - आईटी रेड
IT Raid On Wholesalers Premises रायपुर में कॉस्मेटिक और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारियों पर आईटी की रेड पड़ी है.सूत्रों की माने तो इनकम टैक्स की चोरी की शिकायत विभाग को मिली थी.
होलसेल कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी रेड
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 25, 2024, 2:20 PM IST
|Updated : Jan 25, 2024, 2:41 PM IST
कच्चे बिल पर होता था कारोबार: कच्चे बिल में कारोबार होने की सूचना पर बुधवार की रात को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दबिश दी. यह कार्रवाई गुरुवार की सुबह तक चली. आईटी की टीम ने लेनदेन से संबंधित दस्तावेज की जांच की है और कई अहम दस्तावेज आईटी के अधिकारियों ने जब्त किए हैं.
Last Updated : Jan 25, 2024, 2:41 PM IST