नई दिल्लीःलोकसभा चुनाव नजदीक है. चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है. क्योंकि ये वो लम्हा होता है जब लोग वोट की शक्ति का उपयोग कर अपना प्रतिनिधि चुनते हैं. ऐसे में ETV भारत की कोशिश है कि वो इस बार के चुनाव को लेकर लोगों की राय जानें कि इस बार वो किन मुद्दों पर अपना कैंडिडेट चुनने जा रहे हैं. इस सिलसिले में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से बात की गई. इसमें मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों को देखते हुए मतदान करने की बात कही. कुछ लोगों में केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी दिखी तो कुछ लोगों में दिल्ली सरकार के खिलाफ गुस्सा.
लक्ष्मी नगर के लोगों ने कहा कि कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनको लेकर वो परेशान हैं. जैसे सड़कों में गड्ढ़े. वहीं कई क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय ना होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. लक्ष्मी नगर ने कई क्षेत्रों के कोचिंग के लिए अपनी पहचान बनाई है. जहां सैकड़ों छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं.