राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जब जिला कलेक्टर ने दरी पर बैठकर लगाई चौपाल, कुछा ऐसा दिखा नजारा

Night Chaupal in Bhilwara, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने हुरडा पंचायत समिति के गोविंदपुरा गांव में ग्रामीणों के बीच दरी पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को जो समस्याएं बताई, उनके निस्तारण के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए.

कलेक्टर ने दरी पर बैठकर लगाई चौपाल
कलेक्टर ने दरी पर बैठकर लगाई चौपाल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 6:59 AM IST

भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर नमित मेहता बुधवार को हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां मनरेगा कार्य स्थल का निरीक्षण करने के बाद गुलाबपुरा पुलिस थाने का निरीक्षण किया. उसके बाद हुरडा पंचायत समिति के गोविंदपुरा गांव में ग्रामीणों के बीच दरी पर बैठकर रात्रि चौपाल की. यहां कलेक्टर की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गोविंदपुरा में रात्रि चौपाल और जन सुनवाई आयोजित किया गया.

रात्रि चौपाल को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखा और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, जिसमें प्राप्त लगभग 12 परिवादों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. परिवादों में राजस्व, बिजली, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज आदि से संबंधित प्रकरण थे. ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ें : ग्रामीणों ने पहले कलेक्ट्रेट पर किया दंडवत प्रणाम फिर कलेक्टर को दिया गुलाब का फूल, यह है वजह

इस दौरान जमीन पर अतिक्रमण के प्रकरण पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसी प्रकार क्षेत्र में पानी की टंकी से पेयजल की सप्लाई सुचारू रखने के लिए विद्युत सप्लाई नियमित रखने हेतु डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण कर पालना भिजवाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, एसडीएम निशा सहारण, स्थानीय सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details