भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर नमित मेहता बुधवार को हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां मनरेगा कार्य स्थल का निरीक्षण करने के बाद गुलाबपुरा पुलिस थाने का निरीक्षण किया. उसके बाद हुरडा पंचायत समिति के गोविंदपुरा गांव में ग्रामीणों के बीच दरी पर बैठकर रात्रि चौपाल की. यहां कलेक्टर की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गोविंदपुरा में रात्रि चौपाल और जन सुनवाई आयोजित किया गया.
रात्रि चौपाल को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखा और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, जिसमें प्राप्त लगभग 12 परिवादों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. परिवादों में राजस्व, बिजली, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज आदि से संबंधित प्रकरण थे. ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.