रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में बंगलादेशी घुसपैठ और एनआरसी लागू करने का मुद्दा छाए रहने की संभावना है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर मुखर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमशेदपुर जनसभा में संबोधन के दौरान झारखंड की बदल रही डेमोग्राफी और बंगलादेशी घुसपैठ के जिक्र के बाद यह तय हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी इसे प्रमुखता से उठायेगी.
इससे पहले बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी इस मुद्दे पर लगातार हेमंत सरकार को घेरते रहे हैं. अब परिवर्तन यात्रा के दौरान बीजेपी ने इसे प्रमुखता से जनता के बीच ले जाने का निर्णय लिया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विजय चौरसिया कहते हैं कि यह हमारा प्रमुख मुद्दा रहा है बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर हमेशा मुखर रही है.
झारखंड के हालात गंभीर हो गए हैं पुलिस की निगरानी में हिन्दू परिवार संथाल में रह रहे हैं. मां बहनों की अस्मिता खतरे में है इसके बावजूद इंडिया गठबंधन के लोगों की बोली नहीं फूट रही है. ऐसे में घुसपैठ रोकने की बात भाजपा करती है तो क्या गुनाह कर रही है. राज्य में लगातार आदिवासियों की संख्या कम हो रही है आगे विधानसभा चुनाव है. स्वाभाविक रूप से जनता सरकार से बदल रहे डेमोग्राफी पर जवाब मांगेगी.
भाजपा के चुनावी मुद्दों को जनता करेगी दरकिनार-जेएमएम