लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर इजराइल के राजदूत रीयूवेन अजार ने मुलाकात की. इस अवसर पर इजराइल और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया. बैठक में इजराइल में उत्तर प्रदेश के स्किल्ड मैनपावर की उपलब्धता बढ़ाने के संबंध में चर्चा की गयी. इज़राइल में उत्तर प्रदेश से 5,000 से अधिक लोग स्किल्ड मैनपावर के रूप में गये हैं. इनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है. इजराइल की सरकार अन्य लोगों को भी वहां काम के लिए लेने की इच्छुक है.
इजरायल के राजदूत रीयूवेन अजर और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कृषि क्षेत्र में भारत और इजरायल के साथ तकनीकी साझेदारी को बढ़ाने के लिए कन्नौज और बस्ती में इजरायल के तकनीकी सहयोग से स्थापित सेंटर फॉर एक्सीलेंस से छोटे किसानों को जोड़ने पर चर्चा की. इससे पहले राजदूत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उनके आवास पर मुलाकात की.
कृषि मंत्री ने इजरायली प्रतिनिधि मंडल को बताया कि उद्यान की फसलों, सब्जियों, खाद्यान्न उत्पादन और तिलहन के उत्पादन में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. आगे बेहतर तकनीक के प्रयोग के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कन्नौज एवं बस्ती में सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनकर तैयार है. इससे किसानों को जोड़ा जाना है. बड़े किसानों को भी क्लस्टर अप्रोच पर फूड प्रोसेसिंग, एक्पोर्ट, पैकेजिंग के लिए बेहतर तकनीक से जोड़े जाने पर चर्चा की.