दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विश्वविद्यालयः ईशा बनेंगी एक दिन की पहली छात्र संघ अध्यक्ष, नवरात्रि में 10 छात्राओं को मौका - isha become first one day president

Delhi University Students Union (DUSU): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व वाले डीयू छात्र संघ ने 10 छात्राओं को स्टूडेंट्स के हित में काम करने का मौका दिया है. यह नवरात्रि के दिनों में कामकाज दिखेंगी. छात्र संघ की पहली अध्यक्ष ईशा और दूसरी अक्षिता होंगी. चुनी गईं ये 10 छात्राएं निबंध प्रतियोगिता की विजेता रहीं थीं.

w
Delhi University Students Union

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 6:47 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 7:18 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) ने नवरात्रि में अध्यक्ष बनाई जाने वाली 10 छात्राओं के नाम डिक्लेयर कर दिए हैं. डीयू के हिंदू विभाग की ईशा अवाना नौ अप्रैल से शुरू हो रहीं नवरात्रि की पहली अध्यक्ष होंगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व वाले डीयू छात्र संघ ने शुक्रवार को उन छात्रों के नाम डिक्लेयर किए, जो एक दिन के लिए डूसू अध्यक्ष के रूप में काम करेंगी.

डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा की ओर से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, रामजस कालेज की अक्षिता जौहर डूसू की दूसरी अध्यक्ष होंगी. इसके बाद स्वामी श्रद्धानंद कालेज की सोफिया, दौलत राम की अंशिता चौहान, वेंकटेश्वर कालेज की दीक्षा लिंगायत, सेंटर आफ हिंदू स्टडीज की अंकिता आनंद, सत्यवती कॉलेज की साक्षी पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की श्यामा अरुणभाई त्रिवेदी, हंसराज कालेज की जैनब निगार और किरोड़ीमल कॉलेज से प्रीति सिंह नैन आखिरी दिन डूसू अध्यक्ष बनेंगी.

ये भी पढ़ेंः एनसीईआरटी की किताबों में बदलाव: बाबरी मस्जिद, गुजरात दंगे, हिंदुत्व की राजनीति को हटाया गया

निबंध प्रतियोगिता की विजेताओं को मिला मौका
डूसू की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 'विकसित भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका' विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इसमें 5234 छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इनमें से 10 विजेताओं का चयन किया गया है, जिन्हें डूसू अध्यक्ष बनने का मौका दिया जा रहा है. तुषार डेढ़ा ने बताया कि चयनित छात्रों के पास अध्यक्ष की सभी शक्तियां होंगी और उन्हें पद पर रहते हुए छात्रों से संबंधित निर्णय लेने की अनुमति दी जाएगी. वे किसी कॉलेज में जा सकेंगी और अधिकारियों से सीधे छात्रों की समस्याएं बताने के लिए मुलाकात कर सकेंगी.

छात्र संघ ने 5,000 से अधिक आवेदनों में से नामों का चयन किया है. इन्हें एक स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा कि उन्होंने एक दिवसीय डूसू अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है.

ये भी पढ़ेंः डीयू में 24-25 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा जॉब मेला, जानिए किस-किस के लिए खुलेंगे नौकरी के दरवाजे

Last Updated : Apr 6, 2024, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details