नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) ने नवरात्रि में अध्यक्ष बनाई जाने वाली 10 छात्राओं के नाम डिक्लेयर कर दिए हैं. डीयू के हिंदू विभाग की ईशा अवाना नौ अप्रैल से शुरू हो रहीं नवरात्रि की पहली अध्यक्ष होंगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व वाले डीयू छात्र संघ ने शुक्रवार को उन छात्रों के नाम डिक्लेयर किए, जो एक दिन के लिए डूसू अध्यक्ष के रूप में काम करेंगी.
डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा की ओर से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, रामजस कालेज की अक्षिता जौहर डूसू की दूसरी अध्यक्ष होंगी. इसके बाद स्वामी श्रद्धानंद कालेज की सोफिया, दौलत राम की अंशिता चौहान, वेंकटेश्वर कालेज की दीक्षा लिंगायत, सेंटर आफ हिंदू स्टडीज की अंकिता आनंद, सत्यवती कॉलेज की साक्षी पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की श्यामा अरुणभाई त्रिवेदी, हंसराज कालेज की जैनब निगार और किरोड़ीमल कॉलेज से प्रीति सिंह नैन आखिरी दिन डूसू अध्यक्ष बनेंगी.
ये भी पढ़ेंः एनसीईआरटी की किताबों में बदलाव: बाबरी मस्जिद, गुजरात दंगे, हिंदुत्व की राजनीति को हटाया गया