नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) कार्यालय में शनिवार ईशा अवाना ने दसवीं एक दिवसीय महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. ईशा शनिवार को डूसू के 10 दिन 10 महिला छात्रसंघ अध्यक्ष के अभियान के तहत अंतिम एक दिवसीय महिला छात्रसंघ अध्यक्ष बनी हैं. अब आज डूसू का ये अभियान समाप्त हो जाएगा.
ईशा ने बताया कि वह डीयू के हिंदी विभाग में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. कार्यभार संभालने के बाद ईशा ने डीयू के केंद्रीय पुस्तकालय में नई किताबों की मांग, विश्वविद्यालय में पीने के साफ पानी की व्यवस्था और कॉलेज में कक्षाओं के संचालन के लिए और कमरों की व्यवस्था करने का मुद्दा उठाया है. ईशा उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली हैं. उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद एक दिवसीय महिला छात्रसंघ अध्यक्ष बनाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष तुषार डेढ़ा का धन्यवाद दिया.