श्रीगंगानगर :आईआरसीटीसी जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए सप्त ज्योतिर्लिंग के दर्शन की विशेष यात्रा की सौगात लेकर आ रहा है. इसके तहत अगले महीने श्रीगंगानगर से "भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन" चलाई जाएगी. यह ट्रेन सप्त ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ-साथ अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा भी कराएगी.
IRCTC करवाएगा सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन, यहां जानिये रूट. (ETV Bharat GFX) 11 दिन में इन ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन :यह यात्रा 10 सितंबर को श्रीगंगानगर से शुरू होगी और हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रिंगस, जयपुर और अजमेर से यात्रियों को लेकर आगे बढ़ेगी. इस 11 दिन की यात्रा में श्रद्धालु नागेश्वर (द्वारिकाधीश), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे. साथ ही भेंट द्वारका और द्वारकाधीश मंदिर भी यात्रा का हिस्सा होंगे.
इसे भी पढ़ें-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें रामलला संग काशी विश्वनाथ सहित कई धार्मिक स्थलों के दर्शन, देखें पूरी डिटेल - Bharat Gaurav Tourist Train
विशेष सुविधाओं से सुसज्जित होगी ट्रेन :आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन, योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. ट्रेन में वातानुकूलित थर्ड एसी कोच और आधुनिक किचन कार के साथ ही यात्रियों के लिए दो श्रेणियों "स्टैंडर्ड केटेगरी" और "कंफर्ट केटेगरी" में बुकिंग की व्यवस्था हैं.
IRCTC करवाएगा सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन, यहां जानिये रूट. (ETV Bharat GFX) स्टैंडर्ड केटैगरी का शुल्क 30,155 रुपए और कंफर्ट केटैगरी का शुल्क 37,115 रुपए रखा गया है. इनमें नॉन-एसी और एसी होटल और नॉन-एसी और एसी बसों की सुविधा शामिल है. यात्रा के दौरान यात्रियों को कन्फर्म बर्थ, होटल आवास, खानपान सेवाएं, ट्रांसपोर्टेशन और मंदिर दर्शन की सुविधा प्रदान की जाएगी.