नई दिल्ली: हावड़ा डिविजन की ट्रेनों में टिकट की बुकिंग न होने से शुक्रवार को यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह 8:00 बजे से 11:25 बजे तक हावड़ा डिविजन के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम का सर्वर डाउन था. 11:25 बजे सर्वर चालू होने पर टिकट की बुकिंग शुरू हुई. कोलकाता बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चलने वाली ट्रेनों की टिकट बुकिंग में समस्या हुई. ऐसे में टिकट की बुकिंग कर रहे यात्री परेशान रहे.
दरअसल, 5 से 8 नवंबर के बीच छठ महापर्व है. छठ पर ट्रेन में सीट की बुकिंग के लिए स्लॉट खुल चुकी है. टिकट के लिए मारामारी चल रही है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. लोग सुबह 8:00 बजे स्टॉल खुलते ही टिकट की बुकिंग शुरू कर देते हैं. शुक्रवार को भी हजारों लोग टिकट की बुकिंग करने के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी टिकट नहीं बुक हुआ. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के काउंटर्स पर भी लाइन में लगे लोगों को भी घंटो तक इंतजार करना पड़ा.