गुरुग्रामःहरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने मनी ट्रांसफर करने वाले एक दुकान संचालक से ठगी करने के मामले में 2 विदेशी नागरिकों को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे 9 हजार रुपये नकद, एक कार और एक डुप्लीकेट नंबर प्लेट बरामद की है. गिरफ्तार दोनों विदेशी ईरानी मूल के नागरिक हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों के पास भारत में रहने का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है. दोनों आरोपी किसी न किसी मनी ट्रांसफर की दुकान पर जाकर सम्मोहित करके रुपयों की ठगी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे.
दिल्ली के लाजपत नगर में रह रहे थे आरोपी :अपराध शाखा सेक्टर 10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 2 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रिजवान खान उर्फ मोहतब जोल्फघरी और घुलाम निवासी ईरान के रूप में हुई है.