दुमका: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी क्रांति कुमार ने संथाल परगना प्रमंडल के आईजी का पदभार संभाल लिया है. आईजी ने सोमवार को दुमका स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मेरी प्राथमिकता पूरे प्रमंडल में बेहतर पुलिसिंग और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की होगी. इसके लिए सबसे पहले इस क्षेत्र के सभी छह जिलों के एसपी के साथ बैठक करेंगे और फिर वर्तमान स्थिति से अवगत होंगे.
इसके बाद उस अनुरूप के आधार पर आगे की योजना पर काम होगा. आईजी ने कहा कि आगामी 21 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु देवघर और बासुकीनाथ पहुंचते हैं. इसे देखते हुए यहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी सुदृढ़ होगी. यदि पूर्व में कोई कमी रही हो तो उसे भी दूर किया जाएगा ताकि यहां पूजा-अर्चना करने आने वाले सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण और सुगमतापूर्वक माहौल में जलार्पण कर सकें.
साइबर क्राइम को रोकने की दिशा में होगी सघन कारवाई
संथाल जोन के आईजी क्रांति कुमार ने बढ़ रहे साइबर क्राइम के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के जामताड़ा और देवघर जिला में फैले साइबर क्राइम को सख्ती से निपटाया जाएगा. हाल ही के दिनों में दोनों जिला की पुलिस ने काफी बेहतर काम किए हैं पर इस पर अंकुश लगाने के लिए साइंटिफिक तरीके से कार्रवाई किए जाएंगे. पुलिस द्वारा साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जाएगा. साथ ही साथ वैसे लोग जो इस क्राइम में संलिप्त हैं उनके भी बैकग्राउंड को खंगाला जाएगा कि किस परिस्थिति में उन्होंने इस धंधे को अपनाया है. कुल मिलाकर सभी पहलुओं पर पैनी नजर रखी जाएगी और साइबर क्राइम के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा.