नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि बदसलूकी आईपीएस अधिकारी के द्वारा की गई है. घटना 24 नवंबर देर रात की है. आरोप है कि आईपीएस अधिकारी की पत्नी सफदरजंग अस्पताल के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर में इलाज के लिए आई थी. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की.
वहीं, अब इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद से रेजिडेंट डॉक्टरों में गुस्सा है. हालांकि अभी तक पीड़ित डॉक्टर के द्वारा दिल्ली पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है. डॉक्टर ने अस्पताल प्रशासन को लिखित में शिकायत दी है, जिसमें कहा गया कि IPS अधिकारी के इस हंगामे ने अस्पताल के कामकाज और मरीज प्रभावित हुए है. अस्पताल प्रशासन अब पूरे मामले पर एडमिनिस्ट्रेटिव एफआईआर कराने का प्रयास कर रहे हैं.
सफदरजंग रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ ही अब फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) भी पीड़ित रेजिडेंट डॉक्टर के सपोर्ट में आ गई है. FAIMA की ओर से एक पत्र जारी कर कहा गया है, "हम हर मरीज के साथ समान व्यवहार करते हैं, फिर हर मरीज, मरीज की तरह व्यवहार क्यों नहीं कर सकता? FAIMA का कहना है कि वह सरकारी अस्पतालों में बढ़ते वीआईपी कल्चर की कड़ी निंदा करता है. अगर दिल्ली में ऐसा हो सकता है तो कहीं भी हो सकता है."
ये भी पढ़ें :