उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IPL 2025: यूपी के इस छोरे पर क्यों आया राजस्थान रॉयल्स का दिल?, क्या थी खासियत जो लुटा दिए 14 करोड़, धोनी की कीपिंग से क्यों हो रही तुलना? - IPL 2025

IPL 2025 Rajasthan Royals: आगरा के इस खिलाड़ी ने आखिर ऐसा क्या किया जो राजस्थान रॉयल्स नीलामी को बेताब दिखी.

ipl-2025-player-retention-rajasthan royals-rr-how-much-money-can-spend-at-ipl-mega-auction-dhruv jurel
यूपी के इस छोरे को राजस्थान रॉयल ने 14 करोड़ में खरीदा. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 9:39 AM IST

आगराः दीपावली पर आगरा के खेल जगत को बड़ी सौगात मिली है. राजस्थान रॉयल्स ने अगले वर्ष आईपीएल के लिए आगरा के इंटरनेशनल क्रिकेटर ध्रुव जूरैल पर बड़ा दांव लगाया है. राजस्थान रॉयल्स ने 2023 में 20 लाख के बेस प्राइज पर ध्रुव जूरैल को खरीदा था मगर, इस पर राजस्थान रॉयल्स ने 2025 आईपीएल के लिए ध्रुव जूरैल को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. ध्रुव जुरैल के इतना महंगा रिटेन किए जाने से उनके पिता, मां, परिजन के साथ ही कोच और क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. सभी इसको लेकर खुशी व्यक्त कर रहे हैं.


पिता बोले ये साल खुशियां लेकर आयाःबता दें कि आगरा छावनी क्षेत्र में स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी नेम सिंह जूरैल ने बताया कि 2024 का साल हमारे से खुशियां लेकर आया है. साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बेटे ध्रुव जूरैल का चयन पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में हुआ था. इस तरह सीरीज के दो टेस्ट मैच में ध्रुव को खेलने का मौका मिला. जिनमें ध्रुव ने रन बनाकर खुद को साबित भी कर दिया. इसके साथ ही इसी साल में जिम्वाबे के खिलाफ ध्रुव ने अपना टी- 20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया. अब इसी साल और दीपावली में एक और बड़ी खुशी का अवसर आया है. जब राजस्थान रॉयल्स ने बेटे को रिटेन किया है.

ये शहर के लिए गर्व और खुशी की बात:क्रिकेटर ध्रुव जूरैल के कोच परवेन्द्र यादव बताते हैं कि ध्रुव को बहुत आगे जाना है. ध्रुव तीनों फार्मेट का खिलाड़ी है. जल्द ही वनडे और टी-20 इंटरनेशनल की भारतीय टीम में भी अपनी जगह पक्की करेगा. जब 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में ध्रुव ने डेब्यू किया तो उसके खेल से टीम में तमाम संभावनाएं बनी थी. कई विशेषज्ञ ने ध्रुव को 2025 आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले ही रिटेन होने की संभावना जताई थी ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ में दूसरे नंबर पर रिटेन कर ध्रुव की दीवाली रोशन कर दी. ये शहर के खुशी और गर्व की बात है.

बैटिंग और कीपिंग में बेहतरीन प्रदर्शन:आगरा के इंटरनेशनल क्रिकेटर ध्रुव जूरैल की विकेट के पीछे गजब की फुर्ती रहती है. विकेट कीपिंग के साथ ही ध्रुव की बल्लेबाजी भी बेहतरीन है. हाल में ही हुए उप्र प्रीमियम लीग में ध्रुव ने गोरखपुर टीम की कप्तानी की. लीग में ध्रुव का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. इसके साथ ही दिलीप ट्रॉफी में ध्रुव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. विकेट कीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी की रिकॉर्ड की बराबरी पर ध्रुव आ गए हैं. इससे ही ध्रुव ने भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की है. अपनी बैटिंग और कीपिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करके क्रिकेट के धुरंधरों को ध्रुव लगातार प्रभावित कर रहे हैं.

2020 में अंडर-19 टीम के उप कप्तान रहेःबता दें कि ध्रुव जूरैल ने अंडर-19 कूच बिहार ट्राफी में शानदार प्रदर्शन के साथ 2020 में न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में खेलने वाली भारतीय टीम में उप कप्तान बनाया गया था. जब 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया और अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम का रास्ता साफ हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details