उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ताज नगरी में धरातल पर उतरेगा 9138 करोड़ का निवेश, 19 जनवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 11:37 AM IST

आगरा में धरातल पर 9138 करोड़ रुपये का निवेश उतरेगा. ग्लोबल इनवेस्टर समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में निवेश का भूमि पूजन करेंगे. वहीं आगरा के सूरसदन में निवेशक सम्मेलन होगा.

aaa
aaa

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में आखिर वो घड़ी आ गई जिसका लोगों को एक साल से इंतजार था. ताज नगरी की धरातल पर 9138 करोड़ रुपये का निवेश उतरेगा. जिससे करीब 18 हजार लोगों को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है. ग्लोबल इनवेस्टर समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में निवेश का भूमि पूजन करेंगे. वहीं आगरा के सूरसदन में निवेशक सम्मेलन होगा.

2.26 लाख करोड़ के हुए थे निवेश के एमओयूएक साल पहले यूपी सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की थी. तब आगरा में 344 निवेशकों ने 2.26 लाख करोड़ रुपये निवेश के लिए एमओयू किए थे. जिससे आगरा में 1.21 लाख लोगों को रोजगार मिलने का दावा किया गया था. एक साल बाद जब निवेश को धरातल पर उतारने की बारी आई तो 2.26 लाख करोड़ में महज 9138 करोड़ रुपये का निवेश ही आ सका.

3000 करोड़ रुपए के प्रस्तावबता दें कि, ताज नगरी में जिन 158 एमओयू का भूमि भूजन होगा. उनमें 1 करोड़ से 3000 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव हैं. आगरा में बीएन ग्रुप की ओर से उद्यान विभाग में 3000 करोड़ का निवेश होगा. जो सबसे बड़ा निवेश होगा. इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में 1100 करोड़ रुपये और उच्च शिक्षा क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये का निवेश होना शामिल है.

निवेशक से मिले सुझाव पर हो रहा अमलउद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त अनुज कुमार ने बताया कि, जिले में निवेश के लिए प्रक्रिया चल रही है. हमको कुछ सुझाव भी मिले हैं. जिनपर अमल कर निवेश की बाधाएं दूर की जा रही हैं. जिले में दूसरे चरण में ऐसे करोड़ों रुपए के निवेश को शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी तेज, 10 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं उतरेंगी धरातल पर

यह भी पढ़ें लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 19 फरवरी को, मेहमानों की एयरपोर्ट से लेकर होटल तक होगी खूब खातिरदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details