रुद्रपुर: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र खटीमा में बांटे गए राशन के बिल भुगतान पर अतिरिक्त धनराशि की डिमांड करने वाले पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा जांच के आदेश जारी किए गए हैं. आज गुरुवार 22 अगस्त की शाम को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए हैं.
राशन बिल पर अतिरिक्त पैसा मांगने का आरोप: हाल ही में खटीमा क्षेत्र में आई बाढ़ और जल भराव के दौरान क्षेत्र में प्रभावितों को बांटे गए राशन के बिल भुगतान पर खाद्य निरीक्षक द्वारा ठेकेदार से अतिरिक्त धनराशि की मांग करने का आरोप लगा था.इसकी शिकायत ठेकेदार द्वारा एसडीएम खटीमा को की गई थी. शिकायती पत्र के आधार पर एसडीएम खटीमा द्वारा जिलाधिकारी से ठेकेदार का बिल भुगतान कराने का अनुरोध करते हुए खाद्य निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की गई थी. जिसके बाद जिलाधिकारी ने पत्र का संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को 22 अगस्त की शाम तक जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.