हरिद्वार: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में एक साथ ही मतदान होना है. मतदान से पहले वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी और राजनीतिक दल जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच ईटीवी भारत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत से खास बातचीत की.
वीरेंद्र रावत पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. वीरेंद्र रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे हैं. वीरेंद्र रावत की सीधी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत से है. वीरेंद्र रावत ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा सीट के अंतर्गत जितनी भी विधानसभा सीटें आती हैं, सभी में प्रचार-प्रसार कर चुके हैं. प्रचार-प्रसार के दौरान उन्होंने देखा कि जनता इस बार बदलाव की बयार चाहती है.
इसके अलावा वीरेंद्र रावत ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. वीरेंद्र रावत ने कहा कि केंद्र में बीजेपी पिछले 10 सालों से सत्ता पर काबिज है. प्रदेश में बीते सात सालों से बीजेपी की ही सरकार है, लेकिन प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. प्रदेश की जनता डबल इंजन से परेशान हो चुकी है.