शिमला: महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश के तहत बाल विकास परियोजना शिमला (शहरी) के अधीनस्थ संचालित किए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 6 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इन पदों पर भर्ती के लिए 9 जुलाई को साक्षात्कार होंगे. 9 जुलाई को साक्षात्कार उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी के कार्यालय में सुबह 11 बजे साक्षात्कार आयोजित होंगे. बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ने इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि ढली-2 केंद्र और इंजन घर केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कौमली बैंक, लद्दाखी मोहल्ला, विकास नगर-2 और अप्पर कैथू केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं. जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही कार्यालय में आवेदन किया है, वे सभी अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए मान्य है. वाक-इन-इंटरव्यू होने के कारण साक्षात्कार के दिन भी आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे और अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग ले सकेगें. इन पदों के लिए केवल वही महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी, जो उपरोक्त रिक्तियों के लिए केवल संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित क्षेत्र में 1 जनवरी 2024 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से संबंध रखती हो.
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कार्यकर्ता और सहायिका दोनों के लिए 12वीं पास होनी चाहिए. उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. जिसका प्रमाणपत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी/प्रति हस्ताक्षरित किया होना चाहिए.