शिमला: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आप अगर बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल हिमाचल में सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के 150 पदों पर भर्ती की जा रही है. इन पदों पर आज 8 जुलाई से 12 जुलाई तक कैंपस इंटरव्यू शुरू हो चुके हैं.
शिमला क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता के मुताबिक क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला की ओर से सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए 8 से 12 जुलाई, 2024 तक कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. एसआईएस इंडिया लिमिटेड वीपीओ झबोला तहसील झंडूता जिला बिलासपुर की ओर से सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए 8 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय ठियोग, 9 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय कुमारसैन, 10 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय सुन्नी, 11 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय मशोबरा और 12 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय रामपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.
क्या है योग्यता