गौरेला पेंड्रा मरवाही :पेंड्रा पुलिस को एक बार फिर कामयाबी मिली है जिसमे अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर 34 किलो गांजा और 2 चार पहिया वाहन भी आरोपियों के पास से बरामद किया है. जीपीएम पुलिस ने पिछले एक महीने के अंदर चौथी बड़ी कार्रवाई की है. राज्य शासन और पुलिस मुख्यालय रायपुर के नारकोटिक्स ड्रग्स पर कार्रवाई के निर्देश पर जीपीएम पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
34 किलो गांजा बरामद :जीपीएम पुलिस ने फिर एक बार कार्रवाई करते हुए मुखबिर सूचना पर पेंड्रा थाना क्षेत्र के रानी तालाब धनपुर के निकट अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी पर कार्रवाई की है. पुलिस ने ओडिशा की ओर से आ रहे स्विफ्ट डिजायर कार से लगभग 34 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही गांजा लोड वाहन के पायलटिंग में लगे एक बोलेरो वाहन को भी थोड़ी दूर पर सिवनी रोड में बरामद किया है. वाहन के पास पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के आधार पर साइबर सेल की सहायता से भागे हुए अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.