उदयपुर. जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय डोडा चूरा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच महिला और दो पुरुष सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक क्विंटल 23 किलो अफीम डोडा चूरा भी बरामद किया है. थाना अधिकारी भरत योगी ने बताया कि पुलिस द्वारा देबारी पिंडवाड़ा हाईवे पर वाहनों की तलाशी के दैरान इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ.
थाना अधिकारी ने बताया कि पांच महिला और दो पुरुषों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास 14 बैगों में भरा एक क्विंटल 23 किलो डोडा चूरा मिला है. पुलिस एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस अब महिला और पुरुषों से अवैध डोडा चूरा तस्करी के बारे में भी पूछताछ कर रही है.