बूंदी :जिला पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय बाइक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी की 23 मोटरसाईकिल बरामद हुई. जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि थाना अधिकारी सदर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त अभिषेक पुत्र विरेंद्र खटीक (22) निवासी माटुन्दा थाना सदर बूंदी, विशाल पुत्र धनराज (20) निवासी एसटीसी रोड डंड बूंदी, सोनू पुत्र रोशनसिंह (19) निवासी करणीनगर नांता कोटा, आशिक पुत्र घासी खां उर्फ लुकमान साह (28) निवासी करणीनगर, नांता कोटा, मुराद अली पुत्र घासी खां (30) निवासी करणीनगर थाना नांता कोटा, सगीर उर्फ चिन्टु पुत्र धनराज मेघवाल (19) निवासी माता जी के मंदिर नांता कोटा को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 23 मोटरसाइकिल बरामद की है.