बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भिंडी के खेत में 1500 कारतूस, दोनाली बंदूक का मिला जखीरा, कुछ यूं हुआ अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा - arms smuggling gang exposed in Gaya - ARMS SMUGGLING GANG EXPOSED IN GAYA

बिहार के गया में अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा हुआ है. गया पुलिस की विशिष्ट टीम ने तीन अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस की कार्रवाई में 6 दुनाली बंदूक, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन और भिंडी के खेत से 1500 कारतूस की बरामदगी की गई है. 3.74 लाख कैश भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मौके से एक महिला समेत 3 अपराधियों की गिरफ्तारी की है.

गया के बेलागंज थाना क्षेत्र से मिली सफलता
गया के बेलागंज थाना क्षेत्र से मिली सफलता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 17, 2024, 10:52 PM IST

गया: बड़े पैमाने पर गया में हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस की चली कार्रवाई में आठ हथियार, 1500 कारतूस, एक बाइक, एक स्कॉर्पियो समेत अन्य सामानों की बरामद की की गई है. मौके से एक महिला समेत तीन को पकड़ा गया है. वहीं, हथियार तस्कर गिरोह का सरगना समेत कई की तलाश पुलिस की विशेष टीम कर रही है. बताया जा रहा है, कि इस गिरोह के द्वारा बड़े पैमाने पर हथियार तस्करी का धंधा चलाया जा रहा था, जो बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी सप्लाई किया जाता था.

गया के बेलागंज थाना क्षेत्र से मिली सफलता : गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी, कि बेलागंज के इलाके से हथियार की तस्करी बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है. सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम एएसपी के नेतृत्व में तैयार की गई, जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष एवं अन्य को शामिल किया गया. विशेष टीम के गठन के बाद बेलागंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर में चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई. छापेमारी एक घर में की गई, जहां पुलिस को देखते ही एक महिला भगाने का प्रयास करने लगी. पुलिस ने तुरंत महिला को पकड़ा और उससे पूछता शुरू की. सख्ती से पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति एवं अन्य लोग हथियार तस्करी में जुटे हुए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ETV Bharat)

कार्रवाई में मिला हथियारों का जखीरा : वहीं, पुलिस की कार्रवाई में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. पुलिस की कार्रवाई में 6 दोनाली बंदूक, एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक देसी कट्टा, 3.74 लाख नगद, एक बाइक, एक स्कॉर्पियो की बरामदगी की गई. वहीं निशानदेही के आधार पर पुलिस की टीम ने भिंडी के खेत में बोरी में छिपा कर रखे 1500 कारतूस की भी बरामदगी की है. पुलिस की कार्रवाई में एक महिला मिनता देवी मानिकपुर बेलागंज निवासी, रंजीत कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. सभी इसी गांव के रहने वाले हैं.

गिरोह के सरगना की तलाश : बताया जा रहा है, कि इस गिरोह में कई और लोग हैं, जो फरार हैं. गिरोह के सरगना की भी सरगर्मी से तलाश पुलिस की विशेष टीम के द्वारा की जा रही है. फिलहाल बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी की बरामदगी को गया पुलिस की टीम बड़ी उपलब्धि मान रही है. वहीं, मिले सुराग के आधार पर कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

खेत में बनाया था हथियार छिपाने का ठिकाना : वहीं इन तस्करों द्वारा खेत में हथियार और कारतूस छिपाने का ठिकाना बनाया गया था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही के आधार पर भिंडी के खेत में छापेमारी की गई, जहां से एक बाइक और एक बोरे में रहे 1500 कारतूस की बरामदगी की गई है. इससे पता चलता है, कि यहां से बड़े पैमाने पर हथियार और कारतूस की सप्लाई हो रही थी पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि तस्करों का रैकेट कहां तक है. पुलिस की विशेष टीम की छापेमारी जारी है.

''गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत मानिकपुर में छापेमारी की गई. सूचना थी कि यहां से बड़े पैमाने पर हथियार की तस्करी होती है. सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में 6 दोनाली बंदूक, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन, 3 लाख 74 हजार कैश, एक बाइक, एक स्कॉर्पियो आदि की बरामदगी हुई है. वहीं 1500 कारतूस भी मिले हैं. पुलिस की अग्रतर कार्रवाई चल रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details