गया: बड़े पैमाने पर गया में हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस की चली कार्रवाई में आठ हथियार, 1500 कारतूस, एक बाइक, एक स्कॉर्पियो समेत अन्य सामानों की बरामद की की गई है. मौके से एक महिला समेत तीन को पकड़ा गया है. वहीं, हथियार तस्कर गिरोह का सरगना समेत कई की तलाश पुलिस की विशेष टीम कर रही है. बताया जा रहा है, कि इस गिरोह के द्वारा बड़े पैमाने पर हथियार तस्करी का धंधा चलाया जा रहा था, जो बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी सप्लाई किया जाता था.
गया के बेलागंज थाना क्षेत्र से मिली सफलता : गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी, कि बेलागंज के इलाके से हथियार की तस्करी बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है. सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम एएसपी के नेतृत्व में तैयार की गई, जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष एवं अन्य को शामिल किया गया. विशेष टीम के गठन के बाद बेलागंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर में चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई. छापेमारी एक घर में की गई, जहां पुलिस को देखते ही एक महिला भगाने का प्रयास करने लगी. पुलिस ने तुरंत महिला को पकड़ा और उससे पूछता शुरू की. सख्ती से पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति एवं अन्य लोग हथियार तस्करी में जुटे हुए हैं.
कार्रवाई में मिला हथियारों का जखीरा : वहीं, पुलिस की कार्रवाई में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. पुलिस की कार्रवाई में 6 दोनाली बंदूक, एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक देसी कट्टा, 3.74 लाख नगद, एक बाइक, एक स्कॉर्पियो की बरामदगी की गई. वहीं निशानदेही के आधार पर पुलिस की टीम ने भिंडी के खेत में बोरी में छिपा कर रखे 1500 कारतूस की भी बरामदगी की है. पुलिस की कार्रवाई में एक महिला मिनता देवी मानिकपुर बेलागंज निवासी, रंजीत कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. सभी इसी गांव के रहने वाले हैं.