रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ योग आयोग के अनुभवी योग प्रशिक्षक योगाभ्यास की ट्रेनिंग देंगे. करीब 35 हजार लोग इस कार्यक्रम में जुटेंगे.
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा कार्यक्रम: छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल योगा डे पर रायपुर के साइंस कॉलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शुक्रवार सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योगा अभ्यास होगा. योग दिवस के इस कार्यक्रम में योगा के प्रशिक्षक, छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारी कर्मचारी, केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मी सहित अन्य संस्थाओं के लोग शिरकत करेंगे. योग दिवस का उद्देश्य योग को जन सामान्य तक पहुंचाना है. योग के जरिए लोगों को निरोग बनाना भी इस आयोजन का मकसद है.