हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ITI सोलन में स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने बच्चों संग और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बिंदल ने कार्यकर्ताओं संग किया योग - International Yoga Day 2024

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 11:29 AM IST

International Yoga Day 2024: आज 21 जून को देशभर में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. सोलन जिले में भी 80 स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने आईटीआई सोलन के बच्चों संग और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कार्यकर्ताओं संग योग किया.

International Yoga Day 2024
सोलन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित (ETV Bharat)

सोलन:देशभर में आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी आज योग दिवस मनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आईटीआई सोलन में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने बच्चों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न योग क्रियाएं की. जिलेभर के 80 स्थानों पर योग दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोलन में योगाभ्यास (ETV Bharat)

'योग विरासत को संभाल कर रखना हम सबका कर्तव्य'

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि सोलन जिला और उपमंडल स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. आईटीआई सोलन में सुबह 7 बजे से लेकर 8 बजे तक विभिन्न योग क्रियाएं एवं व्यायाम कर सभी को स्वस्थ रहने का मंत्र प्रदान किया गया. शांडिल ने कहा कि जो योग क्रियाएं हमें ऋषि मुनियों और गुरुओं से प्राप्त हुई हैं, उसे संजोकर रखना और युवा पीढ़ी को एक विरासत के रूप में देना, हमारे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि अब योग दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है, इसलिए इस विरासत को संभाल कर रखना हम सभी का कर्तव्य है.

सोलन में बच्चों संग योग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल (ETV Bharat)

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का हमेशा यही प्रयास रहता है कि सोलन में जिला वासियों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने बताया कि सोलन जिले के लगभग 80 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन और अन्य जगहों पर भी योग दिवस का आयोजन किया गया है.

आईटीआई सोलन में योग दिवस कार्यक्रम (ETV Bharat)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी कार्यकर्ताओं संग किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्पेशल चाइल्ड हॉल में योग किया. इस दौरान राजीव बिंदल ने कहा कि योग क्रियाएं लोगों को निरोग रहने की राह दिखाती हैं. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आधारशिला रखी गई थी, जो आज पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति निरंतर योग अभ्यास करते हुए निरोगी रह सकता है.

ये भी पढे़ं:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर भारतीय सेना के जवानों ने बर्फीली चोटियों पर किया योग

ये भी पढे़ं: 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में बोले प्रधानमंत्री मोदी- विश्व देख रहा है कि योग की नई अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है

Last Updated : Jun 21, 2024, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details