बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि और अंतरराष्टीय महिला दिवस आज, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Mahashivratri 2024 : आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ-साथ महाशिवरात्रि का पर्व भी मनाया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं. पढ़िये पूरी खबर,

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 12:34 PM IST

पटनाःपूरे राज्य मेंमहाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सद्भाव के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाने की अपील की है.

प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामनाःराज्यपाल ने कहा है कि "महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि की रात में जागकर जप और ध्यानादि करने का विशेष महत्व है, यह त्योहार हमें भक्ति और साधना से अन्तर को ऊर्जान्वित कर शिव संकल्प लेने का संदेश देता है." राज्यपाल ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृृद्धि की कामना की है.

नीतीश ने महाशिवरात्रि पर्व की दी बधाई : मुख्यमंत्री ने कहा है कि "महाशिवरात्रि पर्व में लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ भगवान शिव की उपासना करते हैं.इस पर्व की अपनी अलग महत्ता एवं विशिष्टता है. यह पर्व हमारी संस्कृति को और मजबूत बनाता है".मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि "वे आपसी प्रेम, पारस्परिक सौहार्द्र एवं सामाजिक सद्भाव के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाएं."

'महिलाओं पर हमें गर्व है' : वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि "भारतीय संस्कृति और परम्पराओं में महिलाओं को सदैव समुचित सम्मान प्राप्त रहा है. महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत उपलब्धियाँ हासिल की हैं और हमें उनपर गर्व है.केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण,आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.हमारा दायित्व है कि महिलाओं के उत्थान के लिए हम सदैव प्रयत्नशील रहें."

विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण:मुख्यमंत्री ने महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि "महिलाएं समाज का अभिन्न हिस्सा हैं.किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है. वे प्रतिभा के बलबूते विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना रही हैं. महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है."

"मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका, सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ, पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सहित कई अन्य योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिससे आज महिलाएं आत्मविश्वास के साथ प्रदेश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. राज्य में शराबबंदी से महिलाएं अत्यधिक खुश हैं."नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

बता दें कि हर साल 8 मार्च को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, वहीं फाल्गुन कृष्ण पक्ष की रात्रि व्यापिनी चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. महाशिवरात्रि को लेकर जहां मंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगा है तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं.

ये भी पढ़ेंःमहाशिवरात्रि को लेकर पटना में बदला यातायात रूट, जानें शोभा यात्रा को लेकर कौन से रास्ते रहेंगे बंद ?
ये भी पढ़ेंःMahashivratri 2024 : जानें महाशिवरात्रि पूजन विधि व शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ेंःमहिला दिवस पर मिसाल बनीं गया की किसान मंजू देवी, लेमनग्रास की खेती कर करतीं हैं लाखों की कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details