पटनाःपूरे राज्य मेंमहाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सद्भाव के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाने की अपील की है.
प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामनाःराज्यपाल ने कहा है कि "महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि की रात में जागकर जप और ध्यानादि करने का विशेष महत्व है, यह त्योहार हमें भक्ति और साधना से अन्तर को ऊर्जान्वित कर शिव संकल्प लेने का संदेश देता है." राज्यपाल ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृृद्धि की कामना की है.
नीतीश ने महाशिवरात्रि पर्व की दी बधाई : मुख्यमंत्री ने कहा है कि "महाशिवरात्रि पर्व में लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ भगवान शिव की उपासना करते हैं.इस पर्व की अपनी अलग महत्ता एवं विशिष्टता है. यह पर्व हमारी संस्कृति को और मजबूत बनाता है".मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि "वे आपसी प्रेम, पारस्परिक सौहार्द्र एवं सामाजिक सद्भाव के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाएं."
'महिलाओं पर हमें गर्व है' : वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि "भारतीय संस्कृति और परम्पराओं में महिलाओं को सदैव समुचित सम्मान प्राप्त रहा है. महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत उपलब्धियाँ हासिल की हैं और हमें उनपर गर्व है.केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण,आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.हमारा दायित्व है कि महिलाओं के उत्थान के लिए हम सदैव प्रयत्नशील रहें."