जयपुर.रुणाचलम मुरुगनंतम को पूरा देश पैडमैन के नाम से जानता है. उन पर फिल्म भी बन चुकी है और उनके प्रयासों की आज भी सराहना होती है, लेकिन आज महिला दिवस के मौके पर हम जयपुर की पैड वूमेन के बारे में बताएंगे, जिन्होंने न सिर्फ माहवारी के वक्त महिलाओं को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखकर उन तक सेनेटरी पैड पहुंचाया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए इको फ्रेंडली सेनेटरी पैड बनाया.
देश में आज भी ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों की महिलाएं माहवारी के दिनों में कपड़ा व पत्ते जैसी असुरक्षित चीजों का इस्तेमाल करती हैं, जिसका एक कारण शिक्षा और जागरूकता में कमी को माना जा सकता है. हालांकि, आज बहुत बड़ी महिला आबादी सेनेटरी पैड का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन जब ये सेनेटरी पैड हजार्डस वेस्ट के रूप में घरों से निकलता है तो सही तरीके से डिस्पोज नहीं होने की वजह से ये पर्यावरण के लिए हानिकारक बन जाता है. कचरे में पड़े सेनेटरी पैड अमूमन मिट्टी और जल स्रोत को दूषित करते हैं. ऐसे में जयपुर की सुनीता शर्मा ने इसका भी उपाय निकाल लिया. उन्होंने अमेरिकन कॉटन और केले के तने से तैयार इको फ्रेंडली सेनेटरी पैड तैयार किया, जो पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से पूरी तरह से सुरक्षित है.
इसे भी पढ़ें -आत्मनिर्भरता की बेमिसाल नजीर बनी भरतपुर की ये महिला, कारनामे जान आप भी करेंगे साहस को सलाम
ऐसे हुई शुरुआत :ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुनीता शर्मा ने बताया कि वसुंधरा राजे के शासनकाल में 'चुप्पी तोड़ो कार्यक्रम' चला था. उससे जुड़कर वो स्कूलों और कॉलेज में इंसीनरेटर और वेंडिंग मशीन सप्लाई करती थी. हालांकि, तब स्कूली छात्रों को यह भी नहीं पता था कि इंसीनरेटर व वेंडिंग मशीन आखिर क्या होता है. वहीं, सेनेटरी नैपकिन को लेकर लंबे समय से काम किया जा रहा है, लेकिन इसको लेकर खुलकर कोई चर्चा नहीं करता था. ऐसे में उन्होंने अपने एनजीओ इलीट संस्था के जरिए न सिर्फ अपना प्रोडक्ट बेचने पर काम किया, बल्कि छात्राओं को यह भी बताया कि प्रोडक्ट का यूटिलाइज कैसे किया जाए. उन्होंने बताया कि जहां भी इंसीनरेटर और वेंडिंग मशीन लगे हो, वहां पर पैड फ्री में सप्लाई किए गए. वहां वो खुद टीचर और बच्चों के साथ बैठकर चर्चा करती थी. उन्हें बताया गया कि सेनेटरी वेंडिंग मशीन से पैड लेकर उसका इस्तेमाल करने के बाद इंसीनरेटर में ही डिस्ट्रॉय किया जा सकता है.