उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ पहुंचे ताईक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय कोच यामीन खान, संगम में लगाई डुबकी, इंसानियत को बताया सबसे बड़ा धर्म - COACH YAMEEN KHAN IN MAHA KUMBH

ताईक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय कोच यामीन खान ने संगम में स्नान कर की आरती-पूजा, साधु-संतों का लिया आशीर्वाद

ETV Bharat
यामीन खान ने लिया संतों से आशीर्वाद (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 9:47 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 10:03 PM IST

प्रयागराज: महाकुंभ में देश दुनिया से रोजाना लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं और आस्था की डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना कर रहे हैं. इन श्रद्धालुओं में कई ऐसे भी होते हैं जिनको महाकुंभ की आभा अपनी ओर खींच लाती है. उनमें से कुछ अलग धर्म और संप्रदाय से भी होते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय कोच और द डायरी ऑफ मणिपुर के सह फिल्म निर्माता यामीन खान. हरियाणा के गन्नौर निवासी यामीन खान ने न सिर्फ संगम में डुबकी लगाई, बल्कि महाकुंभ की आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस भी किया. संगम नहाने के बाद यामीन प्रमुख साधु संतों से भी मिले.

ईटीवी भारत से बातचीत में यामीन खान ने महाकुंभ आने की अपनी अनुभूति को साझा करते हुए बताया कि, जब मैं ट्रेन से प्रयागराज आया तो मेरे शरीर में काफी दर्द था. जैसे ही मैंने गंगा में स्नान किया तो मेरी सारे दर्द दूर हो गए. मेरे अंदर की सारी निगेटिविटी खत्म हो गई. 144 साल बाद लगने वाले इस आध्यात्मिक समागम और महाकुंभ की ऊर्जा को मैंने महसूस किया है. गंगा नहाकर मैं धन्य हो गया.

वहीं यामीन खान से जब ये सवाल पूछा गया कि दूसरे धर्म के मानने वाले होने के बाद भी संगम में डुबकी लगाने आ गए, इस पर आपके खिलाफ फतवा भी जारी हो सकता है. इस पर यामीन ने जबाव दिया कि मेरे हिसाब से इन सब के पीछे अशिक्षा सबसे बड़ा कारण है. अगर हमारे बच्चे शिक्षित होंगे तो वह धर्म के ऊपर उठकर इंसानियत के बारे में सोचेंगे. इंसानियत के बारे में बात करेंगे और एक अच्छे इंसान बनेंगे. हमने बचपन से ही साथ में एक दूसरे के त्योहार मनाते आए हैं. हमारे दोस्त हमारे घर ईद मनाते थे और हम उनके साथ दिवाली मनाते थे. हमारे बीच में कभी ऐसा कुछ भी नहीं रहा. मुझे मौलानाओं के फतवे का कोई डर नहीं है. मेरे लिए इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है.

ईटीवी भारत से बात करते यामीन खान (Video Credit; ETV Bharat)

यामीन खान ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते हमारे साथी किसी धर्म की भावना से नहीं प्रेरित होते, बल्कि टीम भावना से काम करते हैं. हमारे अंदर जाति और धर्म की फीलिंग नहीं रह जाती है. मेरा मानना है कि अगर ऐसे ही देश का हर नागरिक एक टीम भावना से कम करे और सोचे तो अपना देश दुनिया में नंबर एक की अर्थव्यवस्था बन सकता है.

ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय कोच यामीन कहते हैं कि हम शुरू से ही मिली जुली संस्कृति में पले बढ़े. मेरी मां ही मेरे लिए सबकुछ है. मेरी मां हिंदू और मुस्लिम सभी धर्म को एक समान मानती हैं. उन्होंने कभी धर्म में अंतर नहीं किया और ना हमें सिखाया कि ये धर्म खराब है ये धर्म सही है. हमें सभी तीज-त्यौहार एक साथ मनाने की उन्होंने सीख दी. आज भी मेरी मां से लोग सीता विवाह की कहानी सुनने आते हैं. उन्हें हिंदू धर्म के बारे में सब चीज पता है. उन्हीं से हमें यह सीख मिली कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है.

बता दें कि यामीन खान ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय प्लेयर और कोच हैं. उनके कोच किए हुए खिलाड़ी ओलंपिक मेडल तक हासिल कर चुके हैं. एक्टर राजकुमार राव को भी उन्होंने 10 साल तक ताइक्वांडो सिखाया है. द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल और काशी टू कश्मीर में बतौर सह निर्माता काम कर चुके हैं. अब द डायरी ऑफ मणिपुर में भी सह निर्माता के तौर पर निर्माता निर्देशक सनोज मिश्रा के साथ काम करेंगे.

यह भी पढ़ें :भगदड़ के बाद महाकुंभ मेले में 5 बड़े बदलाव; सभी पांटून पुल खोले गए, जानिए किधर से आना है, कहां खड़े करने हैं वाहन

Last Updated : Feb 1, 2025, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details