हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

72 वर्षीय बुजुर्ग रामकिशन शर्मा 50वीं कांवड़ लेकर पहुंचे गांव, महाशिवरात्रि पर करेंगे जलाभिषेक - SENIOR PLAYER RAM KISHAN SHARMA

चरखी दादरी के इंटरनेशनल बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन शर्मा 50वीं कांवड़ लेकर अपने गांव पहुंचे हैं.

Runner Ram kishan Sharma
Runner Ram kishan Sharma (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2025, 3:41 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 4:10 PM IST

चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में बाढड़ा निवासी बुजुर्ग 50वीं कांवड़ लेकर पहुंचे हैं. 72 वर्षीय इंटरनेशनल बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन शर्मा ने यह कमाल कर दिखाया है. उन्होंने 22 सदस्यीय जत्थे के साथ महंत सम्मत गिरी के सानिध्य में 14 फरवरी को हरिद्वार से कांवड़ उठाई थी. रामकिशन शर्मा 26 फरवरी को गांव में जलाभिषेक करेंगे. रविवार को दादरी पहुंचने पर लोहारू रोड पर शिव भक्तों ने कांवड़ियों के जत्थे का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और जलपान कराया.

50वीं कांवड़ लेकर पहुंचे गांव: बता दें कि 72 वर्षीय रामकिशन शर्मा एक इंटरनेशनल धावक भी हैं. बीते साल 250 से ज्यादा मेडल जीत चुके हैं. बीते 25 सालों से सावन व फाल्गुन महीने में कांवड़ लेकर आते हैं. रविवार को दादरी पहुंचे बुजुर्ग रामकिशन शर्मा ने बताया कि उनकी 50वीं कांवड़ है. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि तो हर माह आती है, लेकिन फाल्गुन मास में महाशिवरात्रि आती है. जिसका हिंदू धर्म में खास महत्व है. उन्होंने कहा कि इस दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था. इसलिए यह दिन काफी खास माना जाता है.

Runner Ram kishan Sharma (Etv Bharat)

नशे से दूर रहने का दिया संदेश: रामकिशन शर्मा ने बताया कि हरिद्वार से पैदल आ रहे हैं. बीच रास्ते में वे जगह-जगह विश्राम के लिए रुके थे. उन्होंने बताया कि जहां भी वे रुक हैं. महंत सम्मतगिरी ने वहां पर लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर नशे से दूर रहने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा स्वास्थ्य एक बेहतर भविष्य के लिए काफी अहम होता है. इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि हरिद्वार से लेकर यहां तक भंडारा सेवा चलती रहती है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 70 साल के एथलीट रामकिशन शर्मा ने जीते 6 गोल्ड मेडल, हैदराबाद में आयोजित हुई थी नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता - Haryana Elderly Athlete Ramkishan

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 73 वर्षीय एथलिट रामकिशन शर्मा ने लगाई मेडलों की झड़ी, बोले- 'सरकार से नहीं मिला कोई सपोट, सम्मानित करें'

Last Updated : Feb 23, 2025, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details