हिसार: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार में आज कोठी पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसी दौरान हिसार के मेयर पद के प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू की भी कुमारी सैलजा से मुलाकात हुई. सैलजा ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि काग्रेसी कार्यकर्ता पूरी ताकत से काग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने का काम करें. हम यही चाहते हैं कि हमारे कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी और पार्षद पद के प्रत्याशी जीत हासिल करें.
भ्रष्टाचार लोकल ऑफिस में ज्यादा है : सैलजा ने कहा कि भ्रष्टाचार लोकल ऑफिस में ज्यादा हो गया है. स्थानीय शहरों की समस्याओं का अंबार है. हिसार के रामनिवास राडा के भाजपा में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे सामने तो भाजपा में जाने की कोई बात सामने नहीं आई थी. हालांकि वो नाराज चल रहे थे.
राडा की शिकायत कमेटी में आई थी : उन्होंने कहा कि रामनिवास राडा के मामले में उनकी शिकायत कमेटी में आई में भी थी. पार्टी ने उन्हें लगातार मौका दिया. वे चुनाव भी लड़े थे. राणा को कांग्रेस से निष्कासित किए जाने पर उन्होंने कहा कि ये पार्टी की फॉरमल्टी होती है, जो पार्टी छोड़कर जाता है, उसे निकाल दिया जाता है. बता दें कि 2 मार्च को निकाय चुनाव है, जबकि 12 मार्च को नतीजे घोषित होंगे.
इसे भी पढ़ें : निकाय चुनाव: हरियाणा कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, महिलाओं के लिए 3 बड़े वादे
इसे भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव: भिवानी में प्रचार करने पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना