चंडीगढ़: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का परचम लहराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. दुबई में रविवार 23 फरवरी 2025 को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा है. भारतीय टीम की इस शानदार जीत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली रहे, जिन्होंने शानदार शतक जड़कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के छक्के छुड़ा दिए.
देशभर में जश्न का माहौल: आपको बता दें कि टीम इंडिया की टूर्नामेंट में 2 मैचों से 2 जीत हो गई है और इसी के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल की दहलीज पर है. जबकि पाकिस्तान बाहर होने की कगार पर है. भारत की शानदार जीत के लिए देश में जश्न का माहौल है. तमाम दिग्गज भारतीय टीम को बधाई और शुभकमनाएं दे रहे हैं. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी भारतीय टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी.
भारतीय क्रिकेट टीम का उत्कृष्ट व शानदार प्रदर्शन।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 23, 2025
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय टीम के निरंतर उज्जवल भविष्य की मंगलकामना एवं सभी देशवासियों को अत्यंत बधाई व हार्दिक… pic.twitter.com/EIdYi6Kc6B
हरियाणा सीएम ने दी बधाई: भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि 'भारतीय क्रिकेट टीम का उत्कृष्ट व शानदार प्रदर्शन। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय टीम के निरंतर उज्जवल भविष्य की मंगलकामना एवं सभी देशवासियों को अत्यंत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं'
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: किंग कोहली का शानदार शतक, पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट कोहली ने जड़ा 51वां वनडे शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा