लखनऊ : 26 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय रामायण कॉन्क्लेव की श्रृंखला का प्रथम आयोजन होगा. पर्यटन सुविधा केन्द्र स्थल श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयागराज से विधायक गुरु प्रसाद मौर्य करेंगे, जबकि फूलपुर, प्रयागराज से सांसद प्रवीण पटेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. कॉन्क्लेव का आयोजन श्रीलंका, नेपाल और देश के छह राज्यों व राम वन-गमन पथ समेत 10 स्थानों पर किया जा रहा है. इसमें देश और प्रदेश के युवाओं सहित आम जनता की भागीदारी होगी.
जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या व रामायण मेला आयोजन समिति, श्रृंगवेरपुर धाम, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय रामायण कॉन्क्लेव की श्रृंखला का प्रथम आयोजन होगा. यह कॉन्क्लेव संत और विद्वानों के समागम का अच्छा अवसर है. ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों से प्रेरित होगी.
उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव में होने वाले संत-विद्वत समागम में हनुमान गढ़ी रामचौरा घाट, श्रृंगवेरपुरधाम के महंत स्वामी कमल दास महाराज, गऊघाट, श्रृंगवेरपुरधाम के स्वामी जयराम दास महाराज, राष्ट्रीय रामायण मेला, श्रृंगवेरपुरधाम के अध्यक्ष डॉ. बालकृष्ण पाण्डेय और समाजसेवी विवेक तिवारी शामिल होंगे. रामायण-वेद गान और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, काव्यार्चन एवं प्रवचन के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी. गाजीपुर के मनोहर सिंह और उनका दल भक्ति-भजनों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बनाएगा. कुमकुम आदर्श और उनका दल शिव-शक्ति नृत्य नाटिका का मंचन करेगा. निधि तिवारी की टीम भी नृत्य नाटिका का मंचन करेगी और महन्त लाल अपने दल के साथ वादन ढोलताशा की प्रस्तुति देंगे.