उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, कई दिग्गज हस्तियों ने की शिरकत, ये रहा दिनभर का अपडेट - PRAVASI UTTARAKHANDI SAMMELAN

धामी सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन से निवेश को धरातल पर लाने का प्रयास कर ही है.

PRAVASI UTTARAKHANDI SAMMELAN
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन (PHOTO- @pushkardhami)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2025, 3:57 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 5:54 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आज शुभारंभ किया गया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और सरकार के तमाम मंत्रियों के साथ ही विभिन्न देशों से आए प्रवासी भी सम्मेलन में पहुंचे. उत्तराखंडी लोक संस्कृति की झलक के साथ सम्मेलन का आगाज किया गया. इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा राज्य में किए जा रहे कार्यों और निवेश के अवसरों को अलग-अलग सत्रों के जरिए प्रवासी उत्तराखंडियों के सामने प्रस्तुत किया गया.

उत्तराखंड सरकार राज्य में निवेश के तमाम अवसरों को तलाश रही है. इसके लिए धामी सरकार ने राज्य में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया. जिसमें एक लाख करोड़ से ज्यादा के MoU साइन किए गए. सीएम धामी ने बताया कि अब तक इन अनुबंधों में 80 हजार करोड़ के MoU को धरातल पर उतारा जा चुका है. इसी कड़ी में अब उत्तराखंड सरकार प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में उन प्रवासियों को निवेश के लिए तलाश रही है, जो विभिन्न देशों में रह रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में ऐसे ही 17 देश के प्रवासी मौजूद रहे.

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में 17 देशों के उत्तराखंडी प्रवासियों ने की शिरक (VIDEO- ETV Bharat)

उत्तराखंड के विकास में प्रवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए धामी सरकार इससे पहले देश भर के प्रवासियों का भी सम्मेलन करवा चुकी है. जिसमें तमाम प्रवासियों से उत्तराखंड के गांव को गोद लेने तक की बात की गई थी. इस बार फिर से विदेश में रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों से अपने गांव के विकास और उन्हें गोद लेने जैसे विषय पर बात हुई, जिसमें राज्य सरकार ने हर तरह की मदद करने का काफी भरोसा दिलाया.

सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड में निवेश को देखते हुए पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी वैलनेस, एमएसएसई (MSME), कौशल विकास, शिक्षा जैसे तमाम सेक्टर को लेकर बात की गई. जबकि प्रवासी उत्तराखंडियों से भी उनकी दिलचस्पी वाले क्षेत्रों के बारे में जाना गया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि 2023 में जब वह विदेश दौरे पर गए थे, तब तमाम विदेश में रहने वाले प्रवासियों से उनकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद ही विदेश में रहने वाले ऐसे उत्तराखंड के प्रवासी लोगों से उत्तराखंड के विकास में सहयोग लेने का विचार हुआ था. सीएम ने कहा कि शासन स्तर पर प्रवासी उत्तराखंडी सेल का गठन किया जा चुका है, जो लगातार उत्तराखंड के प्रवासी लोगों से समन्वय बना रहा है. उन्होंने कहा कि 30 लोगों ने उत्तराखंड के गांव को गोद लेने की भी इच्छा जाहिर की है.

खास बात यह है कि जहां सरकार प्रवासी उत्तराखंडियों को आकर्षित करने के लिए उनसे बात कर रही है और इसके लिए पूर्व से ही पूरा होमवर्क भी किया गया है तो वहीं विदेश से आए प्रवासी भी उत्तराखंड के इस प्रयास को सराह रहे हैं. प्रवासी उत्तराखंडियों ने भी उत्तराखंड के विकास के लिए अपनी भूमिका को अदा करने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंःअमेरिका, चीन, दुबई के प्रवासियों ने उत्तराखंड के गांवों को लिया गोद, अब होगा चौतरफा विकास, सरकार ने की थी पहल

Last Updated : Jan 12, 2025, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details