अयोध्या :सरयू के तट पर 12 गैलरियों वाल अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम बनेगा. इसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर 3D और 7D के जरिए तैयार किया जाएगा. इसे लेकर बुधवार को राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई. इसमें अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय पर विस्तार से चर्चा की गई.
निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि म्यूजियम की 4 गैलरियों में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा. इसमें मर्सिप टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जाएगा. एक गैलरी हनुमान जी को समर्पित होगी. इसे लेकर आईआईटी चेन्नई को कार्य सौंपा गया है. धनराशि भी दे दी गई है.
अध्यक्ष ने बताया कि अगले पांच माह में हनुमान जी की लीलाओं से संबंधित (जो भगवान राम से जुड़े हैं) एक दीर्घा बनाई जाएगी. एक कानूनी दीर्घा भी होगी. इसमें पिछले 500 वर्षों के अभिलेख होंगे. इसमें मंदिर से संबंधित विकास को भी दिखाया जाएगा.