चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इंटरनेशनल गीता महोत्सव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा "हम 9वां अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव बनाने जा रहे हैं. 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक गीता महोत्सव मनाया जाएगा. इसके मुख्य कार्यक्रम 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होंगे. गीता महोत्सव को अपार सफलता मिली है. धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र 48 कोस में फैला हुआ है."
इंटरनेशनल गीता महोत्सव का शेड्यूल जारी: उन्होंने कहा कि "5162 साल पहले कुरुक्षेत्र की धरती पर गीता का उपदेश दिया गया. मॉरीशस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, लंदन, इंग्लैंड में गीता महोत्सव मनाया गया. तंजानिया हमारा भागीदारी देश है. तंजानिया में हिंदू मंदिर है. इस बार उड़ीसा सहयोगी राज्य के रूप में शामिल होगा." मुख्य कार्यक्रम 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होंगे.
- 9 दिसंबर को संत सम्मेलन
- 10 दिसंबर को अखिल भारतीय देव स्थानम सम्मेलन
- 11 दिसंबर को दीपोत्सव
- 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजन
- शिल्प एवं सरस मेला क्षेत्रीय व्यंजन होंगे
- भजन संध्या महाआरती होगी
- ज्योति सर पर लेजर एंड लाइट शो होगा
- गीता यज्ञ एवं गीता पूजन होगा
- अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी का उद्घाटन हरियाणा पवेलियन में सांस्कृतिक कार्यक्रम
- राज्य स्तरीय प्रदर्शनी गीता पुस्तक मेला
- श्रीमद् भागवत गीता का संपूर्ण पाठ एवं गीता यज्ञ