गया : बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंटरनेशनल फ्लाइटों की आवाजाही शुरू हो गई है. 10 अक्टूबर से शुरू अंतरराष्ट्रीय उड़ाने मार्च महीने के अंतिम दिनों तक चलेगी. पहले दिन थाई एयरलाइंस की पहली विमान 140 विदेशी पर्यटकों को लेकर गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. दोपहर के करीब 12:40 पर गया एयरपोर्ट पर थाई एयरलाइंस पहुंची और इसके बाद वापस भी रवाना हुई. 37 यात्रियों को लेकर थाइलैंड एयरलाइंस वापस रवाना हो गई.
इंटरनेशनल फ्लाइटों की आवाजाही शुरू : यह नियमित उड़ानें मार्च महीने के अंतिम सप्ताह तक चलेगी. पर्यटन सीजन बेहद अच्छा रहा और यात्रियों की तादाद अच्छी रही, तो अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइटों की आवागमन का शेड्यूल आगामी कुछ और महीने तक बढ़ाया जा सकता है. भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया में पर्यटन सीजन ठंड की दस्तक के साथ शुरू हो जाता है और बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक श्रद्धालुओं का यहां आना होता है.
इस तरह रहेगा शेड्यूल :अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही का शिड्यूल कुछ इस प्रकार है. 16 अक्टूबर से म्यानमार इंटरनेशनल एयरलाइंस, 16 नवंबर से भूटान एयरलाइंस, 30 अक्टूबर से म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, 2 दिसंबर से ड्रुग एयरवेज की उड़ान शुरू होगी. म्यांमार एयरवेज की उड़ान महीने में 24 दिन होगी. अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों के नियमित उड़ान से गया- बोधगया का मंदा पड़ा पर्यटन कारोबार भी चढ़ेगा. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइटों की सेवा शुरू होने के बाद गया एयरपोर्ट पर भी चहल-पहल बढ़ गई है.
''बोधगया अंतरराष्ट्रीय स्थली है. विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर यहां स्थित है. भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि में तथागत को नमन करने के लिए पर्यटन सीजन में काफी संख्या में विदेशी यात्रियों का आगमन होता है. यही वजह है कि पर्यटन सीजन शुरू होते ही गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंटरनेशनल फ्लाइटों की आवाजाही शुरू हो जाती है.''- बंगजीत साहा, निदेशक, गया एयरपोर्ट