दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में इंटरनेशनल ड्रग्‍स कर्टेल के भंडाफोड़ के बाद दो गिरफ्तार, 55 लाख की ड्रग्स बरामद - INTERNATIONAL DRUGS CARTEL BUSTED - INTERNATIONAL DRUGS CARTEL BUSTED

DRUGS CARTEL BUSTED IN DELHI: राजधानी में पुलिस ने दो ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 55 लाख रुपए की ड्रग्स बरामद की है. दोनों ही नाइजीरिया के नागरिक हैं.

दिल्ली में दो ड्रग पेडलर गिरफ्तार
दिल्ली में दो ड्रग पेडलर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 8, 2024, 3:52 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी में इंटरनेशनल ड्रग्‍स कार्टेल का भंडाफोड़ क‍िया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में दो दिल्ली में रहने वाले दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर उनसे 550 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है, जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में कीमत 55 लाख रुपए आंकी गई है. ड्रग स‍िंड‍िकेट के दोनों अहम सदस्‍य नाइज‍ी‍र‍ियाई नागर‍िक भारत में ब‍िना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहे थे.

डीसीपी सतीश कुमार के मुताब‍िक, डब्ल्यूआर-II अपराध शाखा की एक टीम ने इस इंटरनेशनल ड्रग्‍स रैकेट का पर्दाफाश क‍िया है जोक‍ि ड्रग माफ‍ियाओं पर पैनी नजर बनाए हुए है. यह टीम दिल्ली में साइकोट्रॉपिक पदार्थों की आपूर्ति पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. डीसीपी के मुताब‍िक हीरोइन (साइकोट्रोपिक पदार्थ) के बारे में मुखब‍िर से एक गुप्त सूचना हेड कॉन्स्‍टेबल अश्विन को मिली थी. इस सूचना पर त्वर‍ित कार्रवाई करते हुए सीपी/डब्ल्यूआर-II यशपाल स‍िंह की देखरेख में इंस्पेक्टर अक्षय के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए टीम ने दिल्ली के मैदानगढ़ी में ट्रैप लगाया.

यह भी पढ़ें-सादतपुर में चोरी करने गए बदमाश ने अपने ही साथी पर चलाई गोली, साथी की मौत, आरोपी गिरफ्तार

ड्रग पेडलर को पकड़ने को लेकर टीम ने पूरी मुस्‍तैदी दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान आर्मिड (27) निवासी इमेगिया स्ट्रीट डेल्टा नाइजीरिया और सलीफ (40) निवासी ट्रेइचविले आबिदजान, इवोइरिएन डी कोटे डी आइवर के रूप में की गई है. उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और मादक पदार्थों की तस्करी गतिविधियों में संल‍िप्‍त थे.

यह भी पढ़ें-मोटा र‍िटर्न देने के नाम पर करीब 24 लाख रुपए ठगे, साइबर क्राइम ने पकड़ा गिरोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details