नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी में इंटरनेशनल ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में दो दिल्ली में रहने वाले दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर उनसे 550 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 55 लाख रुपए आंकी गई है. ड्रग सिंडिकेट के दोनों अहम सदस्य नाइजीरियाई नागरिक भारत में बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहे थे.
डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक, डब्ल्यूआर-II अपराध शाखा की एक टीम ने इस इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है जोकि ड्रग माफियाओं पर पैनी नजर बनाए हुए है. यह टीम दिल्ली में साइकोट्रॉपिक पदार्थों की आपूर्ति पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. डीसीपी के मुताबिक हीरोइन (साइकोट्रोपिक पदार्थ) के बारे में मुखबिर से एक गुप्त सूचना हेड कॉन्स्टेबल अश्विन को मिली थी. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीपी/डब्ल्यूआर-II यशपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर अक्षय के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए टीम ने दिल्ली के मैदानगढ़ी में ट्रैप लगाया.