राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत पहली बार हो रहा ICA सम्मेलन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, राजस्थान का नेतृत्व करेंगे रामनिवास - अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन

भारत में पहली बार हो रहा संयुक्त राष्ट्र का वैश्विक सहकारी सम्मेलन. पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन. रामनिवास करेंगे राजस्थान का नेतृत्व.

INTERNATIONAL COOPERATIVE ALLIANCE
ICA सम्मेलन में राजस्थान का नेतृत्व करेंगे रामनिवास गढ़वाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2024, 5:10 PM IST

नागौर :पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सोमवार (25 नवंबर) को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे. अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन के 130 साल के लंबे इतिहास में पहली बार इफको की पहल पर आईसीए महासभा व वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी भारत द्वारा की जा रही है. इसमें राजस्थान से प्रतिनिधि के रूप में रामनिवास गढ़वाल शामिल होंगे. रामनिवास गढ़वाल राजस्थान में इफको के डायरेक्टर हैं. ऐसे में राजस्थान से रामनिवास गढ़वाल को आमंत्रित किया गया है. गढ़वाल नागौर जिले के डेगाना तहसील के छोटे से गांव जोधड़ास के रहने वाले हैं. वहीं, ईटीवी भारत ने राजस्थान इफको के डायरेक्टर रामनिवास गढ़वाल से खास बातचीत की.

रामनिवास गढ़वाल ने इसे सहकारिता के क्षेत्र में बड़ी क्रांति करार दिया. उन्होंने कहा कि भारत मंडपम में 25 से 30 नवंबर के बीच आईसीए का सम्मेलन होने जा रहा है. बड़ी बात यह है कि 130 साल के इतिहास में पहली बार भारत आईसीए की मेजबानी कर रहा है. सहकारिता के क्षेत्र में यह बहुत बड़ा कदम है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज सहकारिता के क्षेत्र में भारत टॉप पर है.

इफको राजस्थान के डायरेक्टर रामनिवास गढ़वाल (ETV BHARAT Nagaur)

इसे भी पढ़ें -पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं से NCC से जुड़ने की अपील की

अनुभव साझा होंगे तो मिलेगा फायदा : इस सम्मेलन में आईसीए से जुड़े अनेक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और वो अपने देश में सहकारिता के जरिए किसानों, कृषि, दुग्धोत्पाद के क्षेत्रों में किए जा रहे नवचार व कार्यों के तरीकों को साझा करेंगे. ऐसे में उनके अच्छे अनुभवों का हमें भी फायदा होगा.

सहकारिता से प्रशस्त होगा समृद्धि का मार्ग :इफको डायरेक्टर ने कहा कि केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय की देखरेख में इफको इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभा रहा है. हमारे देश की सहकारिता संस्थाएं, जिसमें सहकारिता कृषि, दुग्धोत्पाद, अच्छे उत्पादन वाली मिट्टी, खाद-बीज, नैनो यूरिया, महिला सशक्तिकरण के लिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सहकारिता से समृद्धि की ओर का संदेश दिया है और ये जरूर पूरा होगा.

सहकारिता में टॉप पर भारत :राजस्थान इफको के डायरेक्टर रामनिवास गढ़वाल ने कहा कि भारत सहकारिता के क्षेत्र में टॉप पर है. इस सम्मेलन में जो देश शामिल होंगे, वो भी हमारे देश के सहकारिता के काम को समझेंगे और उसे फॉलो करेंगे.

25 से 30 नवंबर तक चलेगा सम्मेलन :भारत में पहली बार अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन (आईसीए) के सम्मेलन व महासभा का आयोजन होने जा रहा है. यह दिल्ली के भारत मंडपम में 25 से 30 नवंबर के बीच होगा. यह वैश्विक स्तर पर सहकारिता का शीर्ष संगठन है. इस सगठंन के 130 साल के इतिहास में भारत को पहली बार मेजबानी का मौका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details