उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश के पास इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी गंगा में डूबा, सर्च ऑपरेशन जारी - INSURANCE COMPANY EMPLOYEE DROWN

ऋषिकेश के पास टिहरी गढ़वाल जिले में तपोवन इलाके में बड़ा हादसा हो गया. यहां गुरुग्राम का एक व्यक्ति गंगा में डूब गया.

Etv Bharat
घटना स्थल की तस्वीर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2024, 3:05 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में ऋषिकेश के पास शुक्रवार 29 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया. मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी गंगा में नहाने के दौरान डूब गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने कर्मचारी की खोज में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. फिलहाल कर्मचारी की कुछ पता नहीं चल पाया है.

टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि बीते रोज एक इंश्योर कंपनी के 50 कर्मचारी गुड़गांव से तपोवन घूमने लिए आए थे. सभी कर्मचारी तपोवन के होटल में रुके थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार 29 नवंबर को सुबह 10 कर्मचारी नीम बीच पर नहाने के लिए गंगा में चले गए.

इसी दौरान 27 साल के आकाश का पैर फिसल गया और वो गंगा के तेज बहाव में बह गया. आकाश के साथी कर्मचारियों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गोताखोर भी गंगा की गहराई में डुबकी लगाकर आकाश को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. अभी आकाश का गंगा में कुछ पता नहीं चला है। घटना की जानकारी इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक के अलावा आकाश के परिजनों को दे दी गई है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details