पटना:छात्र हर्ष राज हत्याकांडके बाद पटना विश्वविद्यालय प्रशासन एक्शन में है. इस हत्याकांड में जिस प्रकार से विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रह रहे छात्रों के बीच आपसी वर्चस्व का मामला सामने आया है, इसको देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक्शन लिया है. सभी ब्वॉयज हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को 31 मई शाम 4:00 बजे तक सामान सहित छात्रावास खाली करने का निर्देश दे दिया है. इसके बाद अगले आदेश तक सभी ब्वॉयज हॉस्टल बंद रहेंगे.
ब्वॉयज हॉस्टल को खाली करने का निर्देश:विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर अनिल कुमार ने इस संबंध में पत्र निर्गत किया है. वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने पत्र जारी करके बताया है कि बीएन कॉलेज के फंग्शनल इंग्लिश के सेमेस्टर 6 के छात्र हर्ष राज की हत्या की घटना में संकलित पटना कॉलेज के बीएमसी सेमेस्टर 6 के छात्र आदित्य राज को तत्काल प्रभाव से पटना विश्वविद्यालय से निष्कासित किया जाता है. साथी साथ आदित्य राज्य के अंतिम परीक्षा फल के प्रशासन पर भी अगले आदेश तक रोक लगाई गई है.
मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार:छात्र हर्ष राज्य हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले चंदन यादव की पुलिस ने गिरफ्तारी की है. चंदन ने 12 छात्रों के नाम लिए हैं, जिसमें पटेल छात्रावास के छात्र अमन का भी नाम आ रहा है. यह 12 नाम कौन है, इस संबंध में पुलिस ने विस्तृत जानकारी नहीं दी है लेकिन स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार को पटना कॉलेज के सभी ब्वॉयज हॉस्टल में छापेमारी की है. पुलिस इन 12 आरोपियों की तलाश में कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला?:दरअसल, पिछले दिनों लॉ स्टूडेंट हर्ष राज की उस वक्त पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जब वह एग्जाम देकर बाहर निकल रहा था. इस घटना के विरोध में राजधानी पटना में विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया था. हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में बुधवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने वीसी, डीएम और एसएसपी को तलब किया है और मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: