सीकर : जिले के खाटूश्यामजी में अमावस्या पर स्नान के बाद मंगलवार को बाबा श्याम की विशेष पूजा अर्चना व तिलक श्रृंगार किया जाएगा. इसके चलते बाबा श्याम के पट दिनभर बंद रहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि विशेष सेवा पूजा के कारण 6 जनवरी सोमवार को रात्रि 9:30 बजे पट बंद होंगे. 7 जनवरी को श्याम बाबा के तिलक श्रृंगार के बाद शाम 5 बजे मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इसके साथ अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से बाबा श्याम के पट खुलने के बाद ही खाटू धाम पहुंचने की अपील की है.
खाटूश्यामजी में दिव्यांगों के लिए पर्याप्त सुविधाएं क्यों नहीं? :राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने खाटूश्यामजी में दिव्यांग दर्शनार्थियों के उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने सुविधाओं के अभाव को लेकर नाराजगी जताते हुए सीकर के कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक और मंदिर कमेटी को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए. राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त न्यायालय ने इस मामले में पहले से प्रकरण दर्ज कर रखा है. आयुक्त शर्मा ने मंदिर परिसर के निरीक्षण के दौरान पाया कि उनकी ओर से दिए गए निर्देशों की पूरी तरह पालना नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए आसानी से दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करना न केवल कानूनी, बल्कि हमारा नैतिक दायित्व भी है. ऐसे धार्मिक स्थलों पर सभी के लिए समान रूप से पहुंच सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.